Viral Video: ये जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए, आप भी देखिए गर्मी से बचने का गजब जुगाड़
जुगाड़ का वीडियो: गर्मी से बचने का अनोखा उपाय
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक अंकल ने बर्फ का गोला बनाने वाली मशीन में हाथ वाला पंखा लगाकर गर्मी से बचने का अनोखा जुगाड़ किया है। इस जुगाड़ की तारीफ करते हुए लोग कह रहे हैं कि यह जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए। वीडियो में दिखाया गया है कि जब अंकल बर्फ घिसते हैं, तो पंखा भी हिलता है और हवा देता है।
सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती हैं। कुछ वीडियो एंटरटेनमेंट करती हैं, कुछ भावुक और कुछ जुगाड़ सीखा देती हैं। सोशल मीडिया पर कई गजब के टैलेंट भी देखने को मिलते हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आपने भी आए दिन कितनी वायरल वीडियो देखि होंगी जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती हैं। हर व्यक्ति के अंदर एक कला होती हैं, कोई डांस अच्छा करता हैं, तो गाना गाने में माहिर हैं, कोई किसी खेल में बेहतर हैं तो कोई जुगाड़ लगाने में अच्छा है। जुगाड़ भी ऐसा की लोग देखकर हैरान रह जाते हैं। बचपन में आप सब ने बर्फ का गोला जरूर खाया होगा। बर्फ का गोला मशीन में बर्फ घिसकर बनाया जाता है। ऐसे ही एक बर्फ का गोला बनाने वाले अंकल का वीडियो वायरल हो रहा है। अंकल नेबर्फ का गोला बनाने वाली मशीन में गर्मी से बचने का ऐसा जुगाड़ लगाया हैं जिसे देखकर आप भी कहेंगे ‘ये जुगाड़ देश से बाहर नहीं जाना चाहिए।’
वीडियो में दिखा ये मस्त जुगाड़
बचपन में आप सबने बर्फ का गोला जरूर खाया होगा। गर्मियों के दिनों में गली मोहल्ले में बर्फ का गोला बेचने वाले आते हैं। बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी इसे चाव से खाते हैं। बर्फ का गोला मशीन में बर्फ को घिसकर बनाया जाता है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोला बनाने वाले अंकल ने मशीन में हाथ वाला पंखा लगाया है। जब-जब अंकल मशीन से बर्फ घिसकर गोला बनाएंगे तो पंखा भी हिलेगा और हवा देगा, इससे अंकल को गर्मी भी नहीं लगेगी। अंकल काम भी करते रहेंगे और गर्मी भी नहीं लगेगी। इस जुगाड़ की सब तारीफ़ भी कर रहे हैं।
Viral Video : शादी में बहन का डांस देख उड़ गए दुल्हन के होश, आप भी देखिये वीडियो
टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @ThorPrasad_ नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को ‘तुम सब समझदार हो कि इस टेक्नोलॉजी को कैसे हैंडल करना है’ कैप्शन लिखकर शेयर किया हैं। इस वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं।