W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: इंटरनेट पर वायरल हो रही स्कूटी चला रही ये छोटी बच्ची, वीडियो पर यूर्जस ने दिए ऐसे रिएक्शन

04:54 AM Oct 24, 2024 IST | Simran Sachdeva
viral video  इंटरनेट पर वायरल हो रही स्कूटी चला रही ये छोटी बच्ची  वीडियो पर यूर्जस ने दिए ऐसे रिएक्शन

Scooty viral video: भारत में वाहन चलाने के लिए, जरूरी दस्तावेज़ और लाइसेंस के साथ-साथ कुछ सावधानियां भी रखनी होती हैं। इसके साथ ही, कोई भी वाहन को चलाने के लिए उम्र भी निर्धारित (Scooty viral video) की गई है। अगर कोई 18 साल से छोटा हैं तो उसे ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिया जाता है। यानी कि 18 साल की आयू सीमा पार करने के बाद ही कोई वाहन चला सकता है। लेकिन आजकल ऐसे कई मामले सामने आते हैं जिसमें पुलिस छोटे बच्चों को वाहन चलाते हुए पकड़ रही है। वहीं, हालहीं में एक छोटी सी बच्ची का वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं, जिसमें वो स्कूटर चलाती हुई देखी जा सकती है।

Advertisement

यहां देखें वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची अपनी स्कूल ड्रेस में स्कूटी चला रही है। इतना ही नहीं, स्कूटी के पीछे एक शख्स बैठा हुआ है, ऐसा कहा जा रहा है कि वो लड़की के पिता है। खैर, पीछे बैठे पिता अपनी बच्चों को स्कूटी चलाना सिखा रहे हैं और वो स्कूटी काफी अच्छे से ड्राइव (Scooty viral video) भी कर रही है। लेकिन फिर भी इतना भरी हुई सड़क पर छोटी बच्ची का स्कूटी चलाना जान को जोखिम में डाल सकता है। वहीं, बच्ची और उसके पिता, दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना है। जो वाहन चलाने के नियमों को उल्लंघन करता हुआ नज़र आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को छत्रपति सांभाजीनगर का बताया जा रहा है।

Advertisement

कमेंट सेक्शन ने लोगों के मिक्सड रिएक्शन

बताते चलें कि वीडियो (Scooty viral video) को इंस्टाग्राम पर aurangabadinsider नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि ‘छत्रपति सांभाजीनगर से हैरान कर देने वाले दृश्य।’ अब तक वीडियो काफी लोग देख भी चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

Advertisement

इस वीडियो पर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि इसके पापा को गिरफ्तार करो। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- बच्ची के लिए कोई नफरत नहीं है, मगर पैरेंट्स को जिम्मेदार होना चाहिए। तो कोई लिख रहा है- यह सब बच्ची की खुशी के लिए है, बस। किसी अन्य यूजर ने लिखा- जिसके पीछे बाप हो उसे किसी का डर नहीं

Advertisement
Author Image

Simran Sachdeva

View all posts

Advertisement
Advertisement
×