W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक झटके में लखपति बन गई ये मॉडल, बाल बेचकर कमा लिए 25 लाख

04:47 PM Apr 29, 2024 IST | Abhishek Kumar
एक झटके में लखपति बन गई ये मॉडल  बाल बेचकर कमा लिए 25 लाख
Viral Video

21 वर्षीय अमांडा लियोन अपने बालों को बेचकर एक झटके में लखपति बन गई है। इसके साथ ही महिला ने कहा कि लोगों की डिमांड इतनी ज्यादा है कि मैं पूरी नहीं कर पा रही हूँ।

 

Viral Video: दुनिया में आजकल पैसे कमाने के कई तरीकों के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी को बाल बेचकर पैसे कमाते देखा है? इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका दवा है कि वह अपने बालों को बेचकर एक झटके में लखपति बन गई। इसके साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि उसके बालों को खरीदने के लिए लोग इस कदर पागल हैं कि वह उनके डिमांड पूरी नहीं कर पा रही है।

महिला का वायरल वीडियो

डेली स्टार के एक रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय अमांडा लियोन एक मॉडल हैं। अमांडा का कहना है कि हाल ही एक फॉलोवर ने उन्हें मैसेज कर कहा था कि आपके बाल काफी सुंदर हैं। इसके साथ ही यह भी पूछा कि अगर वह उसे एक लट देने के लिए तैयार हैं, तो इसके बदले में वह उन्हें 71 पाउंड (लगभग साढे़ 7 हजार रुपये) देंगे। इसके बाद तो अमांडा ने इसी को अपना बिजनेस बना लिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amanda Leon (@euamandaleon_)

courtsey: इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट 'euamandaleon' से शेयर किया गया है

अमांडा ने क्या कहा?

महिला का कहना है कि कुछ लोगों को उनका बिजनेस अटपटा लगे, लेकिन अमांडा ने कहा कि मुझे दूसरों के चेहरे पर खुशी देखकर काफी अच्छा लगता है। इसलिए मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहेंगे? महिला ने कहा कि यह मेरा बिजनेस है। बता दें कि लोग उनके हेयर खरीदने के लिए पागल हैं। एक बता दें कि अमांडा अकेली महिला नहीं हैं, जो इस तरह के अजीबोगरीब बिजनेस से खूब पैसे कमा रही हैं लंदन की 27 वर्षीय कैमिली एलेक्जेंडर भी अपने बालों को बेचकर मोटा पैसा बना रही हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×
© Copyright, All Rights Reserved.