Viral Video: मुश्किल घड़ी में भी इस शख्स ने लोगों को हंसाया, 2 कारों की टक्कर का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ टक्कर का वीडियो, शख्स की मजाकिया हरकतें
वायरल वीडियो: सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक अड्डा है। यहां हर रोज अलग-अलग तरह की वायरल वीडियो देखने को मिलती हैं। आज कल हर इंसान के पास स्मार्ट फ़ोन है और ज्यादातर सबका ही सोशल मीडिया पर अकाउंट है। इंटरनेट यूजर्स अलग-अगल अकाउंट से न जाने कितनी ही वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करते रहते हैं। किसी वीडियो को देख कर हम हैरान रह जाते हैं तो किसी वीडियो को देख हमारी हंसी नहीं रूकती। अभी इंटरनेट पर एक और मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रही है।
क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते हैं कि 2 कार आमने-सामने खड़ी हैं और दोनों के बीच टक्कर की परिस्तिथि नजर आ रही है। एक शख्स अपनी कार के बाहर खड़ा है और दूसरी महिला अपनी कार में बैठी है। वो शख्स महिला के पास जाकर बोलता है कि, ‘वहां पर कुछ जगह नहीं थी, मैडम इसलिए आपको इंडिकेटर दिया। जिसके तुरंत बाद वो अपनी कार के पास जाता है और इंडिकेटर की तरफ इशारा करते हुए बोलता है, ‘मैंने ये दिया मैडम आपको ये दिया।’ जिसके बाद हम देखते हैं की वीडियो में हसने की आवाज आने लगती है।
Clean-Comedy aise situation me bhi ki jaa sakti hai😭 https://t.co/y4ORHN9Arc pic.twitter.com/NqeXm8oYCh
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 11, 2025
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘क्लीन कॉमेडी ऐसी परिस्थिति में भी की जा सकती है।’ वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं और हमें लोगों की अलग लग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।