Viral Video: ये रस्म नहीं दंगल है भाई...Ring ढूंढने की रस्म के दौरान आपस में भिड़े दूल्हा-दुल्हन
Viral News: आज कल सोशल मीडिया पर कई हैरान कर देने वाले Viral Video सामने आते रहते हैं। आज कल लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए नजर आते हैं। इन वायरल वीडियो को जब लोग देखते हैं तो वह भी काफी हैरान रह जाते हैं। इसके बाद इन वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की बाढ आ जाती है। आपने कुछ वायरल वीडियो में देखा होगा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए और अपनी बनाई हुई रील को वायरल करने के लिए यो तो किसी के साथ खतरनाक प्रैंक करते हुए दिखाई देते हैं या अजीबो-गरीब तरीके से डांस करते हुए दिखाई देते हैं या फिर कोई न कोई खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। इन सब का कारण लोग रील को ठहराते हैं। आज कल लोग रील बनाने के लिए इतने उतावले होते हैं, कि वह रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को भी जोखिम में डाल लेते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ वीडियो शादियों और उनमें होने वाली रस्मों से जुड़े हुए भी दिखाई देते हैं। इन वीडियो में लोग अक्सर शादियों में काफी अजीबो-गरीब करते हुए दिखाई देते हैं। कुछ लोग तो शादियों में एक-दूसरे से झगड़ा तक करते हुए भी दिखाई देते हैं। लोग एक दूसरे के साथ मारपीट करते समय इस बात का जरा भी ख्याल नहीं रखते कि उनकी इस हरकत से किसी की जिंदगी का खास दिन बर्बाद हो सकता है। लोगों को तो बस अपने झगड़े से ही मतलब होता है। इनमें से कुछ वीडियो तो दूल्हा-दुल्हन के भी नजर आते हैं। जिनमें दोनों दूल्हा-दुल्हन कुछ न कुछ ऐसा कर रहे होते हैं तो काफी चौंका देने वाला होता है। इश वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही होते हुए दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो में एक दूल्हा-दुल्हन अंगूठी ढूंढने की रस्म के दौरान इतने पागल हो जाते हैं कि खुद अंगूठी पहले लेने के चक्कर में पूरी की पूरी रस्म को खराब कर देते हैं। इस वायरल वीडियो को देखकर लोग इसे रस्म नहीं बल्कि दंगल बता रहे हैं।
Viral Video में Ring ढूंढने रस्म हो गई बर्बाद
बता दें कि आज कल इस तरह के कई Viral Video अक्सर ऐसे वायरल होते रहते हैं जो काफी चौंका देने वाले होते हैं। इन वायरल वीडियो को लोग देखने के बाद खूब कमेंट करते हैं। सोशल मीडिया अब इस तरह की अजीबो-गरीब Viral Video का अड्डा बन गया है। लोग Viral Video बनाते ही इसलिए हैं ताकि वह सोशल मीडिया पर आसानी से फेमस हो सकें। लेकिन कुछ लोगों को इस बात की जरा भी खबर नहीं होती है कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर पर अब लाखों लोगों के बीच पहुंच चुके हैं। उनके वीडियो वायरल तो होते हैं लेकिन उनको बनाने वाला कोई और ही शख्स होता है जो उस समय घटनास्थल पर मौजूद होता है। इस बार जो Viral Video सोशल मीडिया से सामने आया है वह भी काफी हैरान कर देने वाला है। इस वायरल वीडियो में एक Ring ढूंढने की रस्म को दौरान दूल्हा-दुल्हन आपस में एक दूसरे से भिड़ जाते हैं। वीडियो की शुरुआत में आप साफ देख सकते हैं कि एक दूल्हा-दुल्हन घर के बाहर बैठे हुए हैं। उनके सामने दूध औऱ पानी से भरी एक थाल रखी है जिसमें उनके घरवालों ने एक Ring छिपाई हुई है। दरअसल यह एक रस्म होती है, जिसमें एक थाल में Ring को छिपाया जाता है और दूल्हा-दुल्हन को उस अंगूठी को ढूंढना पड़ता है। जो भी पहले उसको ढूंढ लेता है वह जीत जाता है। लेकिन वीडियो में दोनों दूल्हा-दुल्हन अंगूठी ढूंढने की रस्म का सत्यानाश कर दिया। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन थाल में छुपी अंगूठी को ढूंढने के लिए आपस में इस कदर भिड़ जाते हैं कि वह पूरी की पूरी रस्म को बर्बाद कर देते हैं। इतना ही नहीं वह पूरी थाल को गिरा देते हैं और जीतने के चक्कर में रस्म को बारे में बिल्कुल भूल जाते हैं।
View this post on Instagram
Viral Video पर लोगों ने किए कमेंट
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को @sc6363565 नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-भाई ने लड़की के साथ शादी की है या मर्द से। दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि- अच्छे-खासे रस्म का मजाक बना रखा है आजकल। तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-भाई तेरी फिल्डिंग सेट है। वहीं एक और अन्य यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-दीदी थोड़ी पर्सनल हो गई। इसके अलावा और भी कई लोग इस Viral Video पर कई मजेदार कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस Viral Video पर अभी तक 28 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं।
Also Read...