Viral Video: पत्ती छूने से हाथ पर बन जाता है टैटू, बड़ा दिलचस्प है ये अनोखा पेड़
दुनिया में इतने अलग-अलग तरह के पेड़-पौधे हैं कि आप उनमें से ज्यादातर को जानते भी नहीं होंगे। हालाँकि ऐसी कई दंग करने वाली चीजें हैं जिनसे हम तब तक अनजान हैं जब तक वे हमारे सामने नहीं आतीं, फिर भी कई चीजें ऐसी हैं जिन्हें हम जानते पहचानते हैं।
मनुष्यों, जानवरों और पौधों सहित हर एक जीवित वस्तु में कुछ खास गुण होते हैं जिन्हें हम अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाते हैं। हम आपको आज एक ऐसे अजीबोगरीब पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी पत्तियों को हाथ से छूने पर इंसान के शरीर पर एक प्यारा सा पैटर्न बनता है।
क्या है सिल्वर फ़र्न का पौधा?
इससे जुड़ा एक वीडियो इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है। इसकी खास बात यह है कि यहां पर एक पत्ता त्वचा पर मजबूती से दबाकर हाथ पर टैटू जैसा निशान बना सकता है। वैसे ये नजारा बहुत प्यारा दिखाई दे रहा है। अगर आप इस पत्ते को ध्यान से देखेंगे तो आप इसे पहचान लेंगे। इसके बावजूद कि यह एक देश के झंडे का हिस्सा भी है।
पत्ते से बनाते है सुंदर टैटू के डिजाईन
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्ता एक व्यक्ति के हाथ पर मजबूती से दबा हुआ है। जैसे ही वह उस पत्ते को हटाता है, उस व्यक्ति के हाथों पर पत्ते का टैटू बन जाता है। इसे देखने के बाद आपका मन भी इसे बनवाने का करेगा जो कि सिल्वर कलर का नजर आता हैं। वैसे, क्या आप जानते हैं कि ये सिल्वर फ़र्न का पौधा (silver fern plant viral video) है जो न्यूज़ीलैंड का राष्ट्रीय प्रतीक है। इस पत्ते को जोर से दबाने पर हाथ पर पत्ते का निशान बन जाता है। वीडियो देखने के बाद लोग हैरान हैं कि वह कितनी आसानी से बेहद खूबसूरत डिजाइन तैयार कर लेते हैं।
टैटू नहीं होता है परमानेंट
न्यूजीलैंड के संरक्षण विभाग (Department of Conservation) के अनुसार, न्यूजीलैंड में फर्न पौधों की 200 प्रजातियाँ हैं। इसे "सिल्वर फ़र्न" के नाम से जाना जाता है क्योंकि इसका निचला भाग सिल्वर रंग का होता है और इसका उपयोग सिल्वर रंग का डिज़ाइन बनाने के लिए किया जाता है। लोगों ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में कहा है कि यह टैटू परमानेंट नहीं है और बाद में ये अपने आप हट जाता है। कई यूज़र्स के अनुसार, यह कथित तौर पर न केवल न्यूजीलैंड में बल्कि भारत और नेपाल में भी उपलब्ध है। इसे कई लोगों ने बचपन की यादों से भी जोड़ा है।