Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral Video: Romantic गाने पर अंकल की Lip-sync Reel ने Internet पर मचाया धमाल

रोमांटिक गाने पर अंकल की अतरंगी अदाओं ने जीता दिल

11:45 AM Mar 31, 2025 IST | Prachi Kumawat

रोमांटिक गाने पर अंकल की अतरंगी अदाओं ने जीता दिल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अंकल ने 90 के दशक के गाने ‘हर कसम तोड़ दी आज हमने’ पर लिप-सिंक कर सबका दिल जीत लिया है। उनके बेफिक्र और खुशहाल अंदाज ने लोगों को खूब हंसाया और यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से फैल रहा है। इस वीडियो ने साबित कर दिया कि जीवन का आनंद लेने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है।

वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं जो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में, सोशल मीडिया पर रोमांटिक गाने पर लिप-सिंक करते हुए एक अंकल का मजेदार वीडियो ऑनलाइन काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस वीडियो में दिख रहे शख्स ने बहुत से लोगों को अपने मजेदार अंदाज से हंसाया है। अंकल का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अंकल 90 के दशक के एक उदास गाने “हर कसम तोड़ दी आज हमने” पर लिप-सिंक कर रहे हैं। वीडियो में उनका बेफिक्र और खुशहाल स्टाइल सभी को पसंद आ रहा है, और यह वीडियो पूरे इंटरनेट पर लोगों को हंसा रहा है। वीडियो से पता चलता है कि कभी-कभी गंभीर रहने के बजाय मूर्खतापूर्ण व्यवहार करना और जीवन का आनंद लेना बेहतर होता है।

Viral Video: दर्द भरे गाने पर चचा की रील वायरल, लोग बोले- अब सिर्फ फरिश्ते आएंगे

वीडियो में एक अधेड़ उम्र के चाचा एक खुली जगह पर हैं, तभी एक रोमांटिक गाना बजता है। गाने के बजते ही अंकल हमारी तरफ देखते हैं और अपनी अदाओं से एक मनोरंजक परफॉर्मेंस देते हैं। उनके चेहरे के भाव बेहद रोचक और अतरंगी होते हैं, जिससे वे सबका दिल जीत लेते हैं। उनके हाव-भाव और लिप-सिंक से भरी इस रील में रोमांस और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है। उनके आत्मविश्वास और बेफिक्र स्टाइल ने मानो इस रील में चार चांद लगा दिए।

इस तरह के रोमांटिक वीडियो युवाओं से संबंधित हैं, पर अंकल ने इस बात का प्रमाण दिया है कि मस्ती की कोई उम्र नहीं होती। चाहे बात गाने के बोलों पर थिरकने की हो या कैमरे के सामने पोज देने की, अंकल ने हर पल को भरपूर एंजॉय किया। यह वीडियो इस बात का सबूत है कि जिंदगी को हल्के-फुल्के अंदाज में जीना हर उम्र में मुमकिन है। उनकी यह बेपरवाही और बेधड़कपन सबके लिए एक सीख है कि जिंदगी में कभी भी उम्र और उससे संबंधित परेशानियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए।

यह रील सोशल मीडिया पर हर जगह वायरल है। लोगों ने इसे देखकर खूब मजे लिए और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। किसी ने लिखा, “अंकल ने तो यूथ को पीछे छोड़ दिया,” तो किसी ने कहा, “ये रील बार-बार देखने लायक है।” कुछ यूजर्स ने अंकल के डांस को “लेजेंडरी” भी करार दिया। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर @bairwadulichand नाम के अकाउंट ने शेयर किया है।

Advertisement
Advertisement
Next Article