Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral Video: मूवी थिएटर में 'अनलिमिटेड पॉपकॉर्न ऑफर', ड्रम लेकर पहुंचे लोग

साउदी के एक थिएटर में ‘अनलिमिटेड पॉपकॉर्न’ ऑफर, लोग बड़े-बड़े पतीले लेकर पहुंच गए

11:20 AM Feb 21, 2025 IST | Khushi Srivastava

साउदी के एक थिएटर में ‘अनलिमिटेड पॉपकॉर्न’ ऑफर, लोग बड़े-बड़े पतीले लेकर पहुंच गए

सिनेमा हॉल में मूवी देखते देखते पॉपकॉर्न खाने का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन थिएटर में जाकर पॉपकॉर्न खरीदना महंगा भी पड़ता है। यही वजह है कि कुछ लोग सिनेमा हॉल का पॉपकॉर्न खाते ही नहीं हैं। ऐसे में अगर आपको थिएटर में ‘अनलिमिटेड पॉपकॉर्न’ का ऑफर मिले तो कैसा रहेगा। जाहिर है तब तो लोगों की भीड़ ही लग जाएगी। कुछ ऐसा ही इस समय सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। जहां मामूली कीमत पर ‘अनलिमिटेड पॉपकॉर्न ऑफर’ का नाम सुनते ही आलम ये हो गया कि लोग थिएटर ड्रम लेकर पहुंच गए। कुछ ही देर में वहां लंबी कतारें लग गई।

कहां का है मामला?

वायरल वीडियो साउदी के वॉक्स थिएटर की बताई जा रही है। यहां पर 30 रियाल (700 रुपए) में ‘अनलिमिटेड पॉपकॉर्न’ का ऑफर निकाला गया। मगर थिएटर के मैनेजमेंत ने इस बात का अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि इस ऑफर का अंजाम क्या हो सकता है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ‘अनलिमिटेड पॉपकॉर्न’ लेने के लिए थिएटर में लोगों की भारी भीड़ लग गई है। इतना ही नहीं, लोग वहां बड़े-बड़े पतीले लेकर पहुंचे हुए हैं। एक शख्स तो पूरा ड्रम ही लेकर चला गया है। हालांकि, थिएटर स्टाफ ने लोगों को निराश नहीं किया और ड्रम भरकर पॉपकॉर्न दे दिया।

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @dialoguepakistan (instagram)

वायरल वीडियो को @dialoguepakistan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 4 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही वीडियो देखकर यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “उनसे कहो कि फिल्म खत्म होने तक पॉपकॉर्न खत्म करें”। दूसरे ने लिखा, “ऐसा मौका बार बार नहीं मिलेगा, इसे बर्बाद न करों” बाकियों ने हंसने वाली इमोजी से रिएक्ट किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article