Viral Video: गेट बंद कर रहा था शख्स तभी हुआ कुछ ऐसा, जिसे देख आप रह जाएंगे हैरान
हर दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा वायरल होता रहता है जिसे देखने के बाद हर किसी को हैरानी होती है। आप भी अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे तो आपने भी अपने मोबाइल पर ऐसे अजीबोगरीब वीडियो ज़रूर देखे होंगे। आज के समय में हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन है और लोग अपना आधे से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर व्यतीत करते हैं। आपने देखा होगा कि बारिश के मौसम में ज्यादा बारिश होने के कारण कभी-कभी तेजी से तूफान आ जाता है। जिससे लोगों के घरों में पानी भर जाता है और तूफ़ान के कारण कई पेड़ गिर जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाएगा। इस वीडियो में इस युवक के साथ कुछ बड़ी घटना भी हो सकती थी।
बाल-बाल बची युवक की जान
आपने बारिश और तूफ़ान के कई वीडियो देखे होंगे जिसमें बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण बहुत सी जगह पर भयंकर तूफ़ान आ जाता है। जिसमें सड़क पर खड़ी गाड़ियां बह जाती है कई तूफ़ान तो इतने ज्यादा भयंकर होते हैं कि उसमें लोगों का बहुत नुकसान हो जाता है। लेकिन अब जो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं। इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक शख्स बारिश होने के बाद गेट बंद करने जाता है, तो उसको दरवाजे के बीच गैप नजर आता है और अचानक से गेट साथ दीवार भी गिर जाती है। हैरानी की बात तो ये है कि वो शख्स सही समय पर खुद को बचा लेता है, यही कारण है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
हर वीडियो की तरह इस वीडियो को भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। लेकिन अब ये वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।