Viral Video: महिला टूरिस्ट से फ़्लर्ट कर रहा था गोरिल्ला, पार्टनर ने करी ऐसी कुटाई...देखकर हंसी नहीं रोक पाए लोग
'बीवी तो बीवी होती है' फिर चाहे वह इंसानों की हो या जानवरों की, अगर पति किसी दूसरी महिला के साथ फ़्लर्ट करता दिख जाएं तो कुटाई पक्का है। फीलिंग्स तो इंसान और जानवर दोनों में होती है, वह प्यार, ममता, गुस्सा, ईर्ष्या, टकरार सब व्यक्त करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो (Viral Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दो गोरिल्लाओं (Gorilla Fight) के बीच मजेदार नोकझोंक देखकर आपके हंसते-हंसते पेट दर्द हो जाएगा। मेल गोरिल्ला एक महिला टूरिस्ट के बालों को खिंच रहा होता है, जिससे नाराज़ होकर गोरिल्ला की पार्टनर उसको खूब मारती है। लोग इस वीडियो को देखकर बहुत मजे ले रहे है और इसे पति-पत्नी का प्यार बता रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि वायरल वीडियो (Viral Video) में और क्या दिखा।
वीडियो में क्या दिखा ?
वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते है कि एक नर गोरिल्ला महिला टूरिस्ट के पास बैठकर उसके साथ फ़्लर्ट करना शुरू कर देता है। गोरिल्ला महिला के बाल खींचता है, तभी एंट्री होती है एक मादा गोरिल्ला की, जो हो सकता है उसकी बीवी हो। वीडियो में नजर आ रहा है कि मादा गोरिल्ला ने क्या धमाकेदार एंट्री ली है, नर गोरिल्ला को महिला के साथ फ़्लर्ट करता देख वह लुढ़कती हुई दोनों के बीच आ जाती है। वहीं थोड़ी देर बैठकर ड्रामा देखती है, फिर गुस्से से नर गोरिल्ला को घूरती है और बाल खींचकर दूर ले जाती है। इसके बाद शुरू होता है असली ड्रामा, दूर ले जाकर वह नर गोरिल्ला की खूब कुटाई करती है। महिला टूरिस्ट ये सब देखकर अपने साथियों के साथ हंसने लगती है। ये वीडियो देखकर आपको भी हंसी जरूर आएगी।
यहां देखें Viral Video:-
View this post on Instagram
'पराई औरत को क्यों छेड़ता है भाई?'
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @mountain_gorillas_ नाम के पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा ' यूनिवर्सल प्रॉब्लम।' दूसरे यूजर ने लिखा 'पत्नी गुस्सा हो गई।' तीसरे यूजर ने लिखा 'मादा गोरिल्ला की एंट्री तो धमाकेदार थी।' चौथे यूजर ने लिखा 'मेने ये वीडियो बहुत बार देख ली, मुझे बहुत पसंद आयी।' पांचवे यूजर ने लिखा 'पराई औरत को क्यों छेड़ता है भाई।' इसी तरह कमेंट्स करके लोग इस वीडियो पर बहुत मजे ले रहे हैं।
Also Read: “हरियाणवी बोलनी आती है?”…मराठी मजदूर से गुस्से में बोला शख्स, फिर जो हुआ देखकर चौंक जाएंगे