For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: सेकंड हैंड कपड़े पहनने से चेहरे निकले फोड़े और दाने, युवक की एक गलती उस पर पड़ी भारी

सेकंड हैंड कपड़ों से युवक के चेहरे पर फोड़े और दाने

12:57 PM May 07, 2025 IST | Shweta Rajput

सेकंड हैंड कपड़ों से युवक के चेहरे पर फोड़े और दाने

viral video  सेकंड हैंड कपड़े पहनने से चेहरे निकले फोड़े और दाने  युवक की एक गलती उस पर पड़ी भारी

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक के चेहरे पर भयानक दाने दिखे, जो सेकंड हैंड कपड़े पहनने से हुए। डॉक्टरों ने बताया कि उसे मोलस्कम कॉन्टैगिओसम नामक स्किन इंफेक्शन हुआ है। विशेषज्ञों ने चेताया कि यूज्ड कपड़े पहनने से एलर्जी हो सकती है, इसलिए इन्हें पहनने से पहले अच्छी तरह धोना चाहिए।

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनको देखकर कभी-कभी काफी हैरानी होती है। इन वीडियो में या तो लोग कुछ न कुछ अजीबी-गरीब हरकत करते हुए दिखाई देते हैं या फिर उनके साथ अनजाने में ही सही पर ऐसा कुछ हो जाता है जिसके बाद वह काफी बड़ी मुसीबत में पड़ जाते हैं। इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें भी एक युवक के साथ ऐसा ही कुछ हुआ है। युवक की एक गलती उस पर काफी भारी पड़ गई है। दरअसल युवक ने टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें उसके चेहरे पर काफी बड़े-बड़े दाने दिखाई दे रहे हैं। युवक का चेहरा देखने के बाद किसी को भी डर लगने लगेगा। युवक के चेहरे पर किसी वजह से काफी भयानक स्किन एलर्जी हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि युवक को मोलस्कम कॉन्टैगिओसम नामक स्किन इंफेक्शन हुआ है।

युवक का चेहरा हुआ खराब

वीडियो की शुरुआत में आप साफ देख सकते हैं कि युवक के चेहरे पर काफी बड़े-बड़े दाने दिखाई दे रहे है। युवक का चेहरा देखकर ऐसा साफ लग रहा है कि युवक के चेहरे पर काफी भयानक स्किन एलर्जी हो गई है। इसको लेकर युवक ने टिकटॉक पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में युवक ने लोगों को बताया है कि यूज्ड कपड़े पहनने से उसे ये भयंकर स्किन एलर्जी हो गई है। वहीं कुछ डॉक्टरों के अनुसार युवक के चेहरे पर मोलस्कम कॉन्टैगिओसम (Molluscum Contagiosum) नामक एलर्जी हुई है जिसके कारण उसके चेहरे पर बड़े-बड़े दाने निकल आए हैं। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वीडियो को देखने के बाद एक्सपर्ट्स ने चेताया है कि ऐसी किसी भी मार्केट से कपड़े खरीदकर पहनने का क्या अंजाम हो सकता है। पहले से यूज किए गए कपड़े पहनने से उनमें मौजूद कीटाणु शरीर पर एलर्जी पैदा कर सकते हैं।

वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को @igdailyfyi नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वायरल क्लिप में युवक के चेहरे पर बड़े-बड़े दाने और एलर्जी को देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं। युवक का वीडियो देखने के बाद कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में सीनियर लेक्चरर फ्रांसेस कोजेन का यूज कपड़ों को लेकर कहना है कि- सेकंड हैंड कपड़ों को सुरक्षित रखने के लिए केमिकल का यूज किया जाता है, जिससे त्वचा संबंधी गंभीर एलर्जी हो सकती है। वहीं इस वीडियो को लेकर न्यूयॉर्क की स्किन एक्सपर्ट डॉ. चार्ल्स पूजा का लोगों से कहना है कि- किसी भी तरह के यूज किए गए कपड़ों को पहनने पहले उन्हें अच्छी तरह से धो लें। डॉ. चार्ल्स पूजा का कहना है कि- बिना धुले कपड़े न सिर्फ मोलस्कम कॉन्टैगिओसम, बल्कि दाद जैसे फंगल इंफेक्शन का भी कारण बन सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shweta Rajput

View all posts

Advertisement
×