Viral Video: सहेली से हुई बहस तो बॉयफ्रेंड बुलवाकर पिटवा दिया, वीडियो देख दिल सहम जाएगा
बहस के बाद सहेली ने बॉयफ्रेंड से करवाया हमला
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक छात्रा ने अपनी सहेली से बहस के बाद अपने बॉयफ्रेंड को बुलवाकर उसे पिटवा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें लड़का छात्रा को लगातार थप्पड़ मारता दिख रहा है। वीडियो देखकर लोग गुस्से में हैं और इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आपको प्यार, दोस्ती, लड़ाई और हंसी-मजाक से जुड़ी हुई कई वीडियो दिख जाएंगी। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो ये वीडियो जरूर अपने जरूर देखा होगा। ये हैरान करने वाला वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एसडी इंटर कॉलेज का है। यहां एक लड़की ने कॉलेज में अपनी दोस्त को अपने बॉयफ्रेंड से पिटवा दिया। अगर आप ने ये पूरी वीडियो देखी तो हैरान रह जाएंगे, लड़के ने लगातार छात्रा को 9 थप्पड़ मारे। जब पीड़ित छात्रा ने इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी, लेकिन कॉलेज का कहना है कि ये घटना कॉलेज से बाहर हुई है, इसलिए इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। इस घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गुस्साए लोगो ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी।
दोस्त को अपने बॉयफ्रेंड से पिटवाया
ये पूरी घटना का वीडियो वहीं पर मौजूद एक शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का कॉलेज की छात्रा को बुरी तरह थप्पड़ ही थप्पड़ जड़ रहा है। इस दौरान एक शख्स वहां पर आता है और पीट रहे लड़के से उस छात्रा को बचाता है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह BA फर्स्ट ईयर में पढ़ती है। कुछ दिन पहले उसके साथ उसकी दोस्त की कहासुनी हो गई थी। इसी बात पर 14 मई को सहेली ने उसको धमकी देते हुए कहा ‘कल कॉलेज आना, तुझे दिखाती हूं।’ अगले दिन जब वह कॉलेज पहुंची तो उसको सहेली और उसके बॉयफ्रेंड का कई बार कॉल आया, लेकिन उसने नहीं उठाया। क्लास ख़त्म होने के बाद जैसे ही वह घर जाने के लिए बाहर निकली तो उसकी सहेली और बॉयफ्रेंड ने मिलकर उसको ऑडिटोरियम की तरफ खींच लिया और उसको जमकर पीटा।
वीडियो देखकर गुस्साए लोग
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर vikas_ki_videos नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो पर अब तक 41 हज़ार से जयादा लाइक्स हैं और कई लोगो ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं। कमेंट सेक्शन देखकर लग रहा हैं कि वीडियो देख लोग इस घटना से काफी गुस्साएं हुए हैं। एक यूजर ने लिखा ‘और बाकी छात्रा वीडियो बना रही थी, बचाने की जगह। वाह कितनी जागरूक हैं’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘मामला कोई भी हो पर ऐसा करना गलत हैं भाई’, तीसरे यूजर ने लिखा ‘इस लड़के पर कार्रवाई हो, रूल तोड़ा हैं इसने और लड़की का कॉलर भी पकड़ा, ये सब गलत हैं।’ इसी तरह कई लोगो ने लड़की पर हाथ उठाने वाले लड़के और मूकदर्शक बनकर देखने वाले छात्रों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई हैं।
Viral Video: DTC बस में जेबकतरों ने ऐसे चुराया मोबाइल, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप