Viral Video: शख्स की रोटी सेकने की Technique देख शेफ भी हो जाएंगे बेहोश, ऐसी कलाकारी पहले नहीं देखी होगा
Viral News: आज कल सोशल मीडिया पर कई नई-नई Technique वाले Viral Video सामने आते रहते हैं। आज कल लोग सोशल मीडिया पर कुछ भी अजीबो-गरीब हरकतें करते हुए नजर आते हैं। इन वायरल वीडियो को जब लोग देखते हैं तो वह भी काफी हैरान रह जाते हैं। इसके बाद इन वीडियो पर लोगों के कमेंट्स की बाढ आ जाती है।
आपने कुछ वायरल वीडियो में देखा होगा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए और अपनी बनाई हुई रील को वायरल करने के लिए यो तो किसी के साथ खतरनाक प्रैंक करते हुए दिखाई देते हैं या अजीबो-गरीब तरीके से डांस करते हुए दिखाई देते हैं या फिर कोई न कोई खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई देते हैं। इन सब का कारण लोग रील को ठहराते हैं।
आज कल लोग रील बनाने के लिए इतने उतावले होते हैं, कि वह रील बनाने के चक्कर में अपनी जान को भी जोखिम में डाल लेते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कभी-कभी कुछ वीडियो खाने-पीने की चीजों से जुड़े हुए भी दिखाई देते हैं। इन वीडियो में लोग अक्सर खाने-पीने की चीजों के साथ काफी अजीबो-गरीब तरीके से एक्सपेरिमेंट करते हुए दिखाई देते हैं।
लेकिन कभी-कभी इनमें से कुछ वीडियो ऐसे भी वायरल होते हैं जिसमें लोग खाने-पीने की चीजों को काफी अजब-गजब तरीके से बनाते हुए दिखाई देते हैं। इस बार भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसको देखकर आप काफी हैरान रह जाएंगे। इस वायरल वीडियो में एक शख्स रोटी बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। लेकिन जिस तरह से वह रोटीयों को सेकता हुआ दिखाई दे रहा है वह नजारा काफी चौंका देने वाला है। इस वीडियो में शख्स की रोटी बनाने की नई Technique आपको भी काफी हैरान कर देगी।
Also Read...
Viral News: चोरी करने से लेकर भागने में चोर हुआ बुरी तरह नाकाम, Video देखकर नहीं रूकेगी आपकी हंसी
इस Technique को देखकर हिल जाएगा आपका दिमाग
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह कोई पहला वीडियो नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस तरह का खाना बनाने की नई-नई Technique वाले वीडियो वायरल हो चुके हैं। इन वीडियो में लोग इतने अजब-गजब तरीके से खाना बनाते हुए दिखाई देते हैं जिसको देखकर कोई भी शख्स हैरान रह जाएगा। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही होता हुआ दिखाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक शख्स रोटी बना रहा है।
लेकिन वह जिस तरह से रोटियों को सेक रहा है वह नजारा देखने लायक है। वीडियो में आप आगे साफ देख सकते हैं कि शख्स रोटियों को पहले इकट्ठा करके और एक के ऊपर एक रखकर पास में रखे एक तवे पर सेक रहा है। तवे के दूसरी तरफ आग जल रही है। जिसमें शख्स रोटियों को सेकता हुआ दिखाई दे रहा है।
वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शख्स इतनी-जल्दी रोटियों को आग में उछाल-उछाल कर सेक रहा है जिससे वह काफी जल्दी फूल रही हैं और देखने में भी काफी मुलायम लग रही है। वीडियो में शख्स इस काम को इतनी आसानी से करता हुआ दिखाई दे रहा है जैसे मानों वह किसी कागज को हवा में उछाल रहा हो। शख्स की यह Technique सोशल मीडिया पर देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं।
रोटी सेकने की ऐसी कमाल की टेक्नीक मैने पहले कभी नहीं देखी 👌👌 pic.twitter.com/sydqJzlF3w
— Rupali (@Rupeshk14829210) July 30, 2025
Also Read...
शादी के दिन दूल्हे का हुआ ऐसा खतरनाक Makeup, Viral Video देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
अनोखी Technique का Viral Video देख लोग हुए हैरान
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स पर @Rupeshk14829210 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-तभी बोलू गैस क्यों महंगा है।
दूसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-महिलाएं सोचती होगी हम नहीं होती तो आदमी का क्या होता। रोटी सेकने वाले ने दिखा दिया यह होता ओर क्या होता। तीसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-ये तो पहली बार देखा, अद्भुत कला। इसके अलावा और भी कई लोग वीडियो पर बड़े ही मजेदार कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो पर हजारों लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं लाखों लोग देख चुके हैं।
Also Read...