Viral Video: Restaurant में महिला ने खाया तितलियों और सुअर के खून वाला खाना, उड़ाए 60 हजार
कोपेनहेगन के रेस्तरां में महिला ने किया अनोखा डिनर, तितलियां और मेंढ़क खाए
आपने सोशल मीडिया पर खाने-पीने से जुड़े कई वायरल वीडियो देखें होंगे
लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह वाकई हैरान कर देने वाला है
इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है कि आप खाना खाने से पहले उसकी बनावट पर ध्यान देना शुरु कर देंगे
Viral: महिला के Video ने Momos Lovers को किया हैरान, खाने से पहले आप भी सोचेंगे 2 बार
एक कपल ने अपने खाने के एक्सपीरियंस से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है
इंटरनेट पर वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के मशहूर टू-मिशेलिन स्टार रेस्तरां ‘अलकेमिस्ट’ में 700 डॉलर (करीब 60,000 रुपये) खर्च कर 5 घंटे का अनोखा डिनर किया
इस अनोखे डिनर में महिला को तितलियों, मेंढ़कों, जेलिफ़िश, भेड़ के दिमाग की मूस और यहां तक कि हिरण और सुअर के खून की बूंद से बना डेज़र्ट परोसा गया
मेन्यू में तितलियों को खाने योग्य बताया गया और उन्हें बिछुआ पत्तों पर परोसा गया
यहां पर ‘click‘ कर के आप पूरी वायरल वीडियो देख सकते हैं। वायरल वीडियो को @greenonionbun नाम के अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है
Viral: रेस्टोरेंट में महिला ने चाव से खाया तितलियां और सुअर के खून वाला खाना, दावत पर उड़ाए 60 हजार