Viral Video: वीडियो में पकड़ी गई महिला की चोरी, सोशल मीडिया पर वायरल
दिनदहाड़े की चोरी सीसीटीवी में कैद, इंटरनेट पर वायरल
वायरल वीडियो : बढ़ते अपराधों के चलते आज कल हमें cctv कैमरे हर जगह नज़र आते हैं। पहले जहां ये ऑफिस या संस्थानों में देखने को मिलते थे अब ये ज्यादातर घरों में लगाए जाते हैं। इन कैमरे की नजर से बचना लगभग नामुमकिन है। चाहे सीसीटीवी हो या किसी के फोन का कैमरा, उल्टी-सीधी हरकतें पकड़ में आ ही जाती हैं। ऐसी ही एक घटना की वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक महिला ने बड़ी सफाई से एक घर के सामने रखे फूलों के गमले उठाकर अपनी स्कूटी पर रख लिया लेकिन, ये हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब आंटी को भले ही इस बात का ध्यान न हो कि कोई तीसरी आंख उन्हें देख रही है, लेकिन दिनदहाड़े की गई चोरी पकड़ में आ चुकी है और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला स्कूटी से आती है। उस वक़्त सड़क पर बहुत कम लोग मौजूद थे इसका फायदा उठाते हुए महिला स्कूटी एक घर के सामने रोकती है और उतर कर सीधे वहां जाती है जहां फूलों के गमले रखे हुए हैं। महिला बड़ी ही तेजी से एक गमला उठाती है, उसे स्कूटी के सामने रखती है और निकल जाती है। महिला ने ये काम बड़ी सफाई से अंजाम दिया लेकिन सीसीटीवी की नजर से नहीं बच पाई।
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है
वीडियो देख के भड़के लोग
महिला की इस हरकत पर लोगों ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा कि ऑंटी के पास स्कूटी खरीदने के पैसे हैं लेकिन गमले खरीदने के नहीं। एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा कि ये सही है, कौन ही फूलों के गमले खरीदने पर पैसे खर्च करे जब फ्री में सड़क किनारे मिल जाता है।