Viral Video: रील बनाने की लत में चूर महिला ने पेड़ पर चढ़कर किया डांस, वीडियो वायरल
पेड़ पर चढ़कर महिला का डांस, वीडियो ने मचाया तहलका
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक वीडियो में महिला पेड़ पर चढ़कर डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो ने कई लोगों को हैरान कर दिया है। महिला ने ‘इशकजादे’ फिल्म के गाने पर डांस किया है और इसे करोड़ों लोगों ने देखा है। इस वीडियो के जरिए महिला ने अपनी जान की परवाह किए बिना फेमस होने की कोशिश की है।
आज कल लोगों के बीच रील बनाने की होड़ इस कदर है की उन्हें अपनी जान से खेलने में भी जरा हिचकिचाहट नहीं होती। ना दाएं देखते हैं ना बाएं बस फेमस होना है तो कहीं भी कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, फिर चाहे जान ही क्यों ना चली जाए। सोशल मीडिया पर रील्स एंटरटेनमेंट का स्त्रोत बन चुकी हैं। लोगों को बस फेमस होना है, लाइक्स और व्यूज बटोरने हैं और इसके लिए वो किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी इस हरकत से आम जनता को कितनी परेशानी हो सकती है। हाल की वायरल हो रही वीडियो को ही देख लीजिए। महिला एक ऊंचे पेड़ पर चढ़कर डांस की रील बनाते हुए नजर आ रही है। वीडियो देख हर किसी का दिमाग चकरा जाएगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैंगनी रंग की सलवार कमीज पहने एक महिला ऊंचे पेड़ पर चढ़ी हुई है। इतना ही नहीं, महिला पेड़ पर चढ़कर डांस भी करती नजर आ रही है। महिला ‘इशकजादे’ फिल्म के गाने ‘झल्ला वल्ला’ पर बड़े कॉन्फिडेंस के साथ डांस कर रही है। उसे इस बात का कोई अंदाजा नहीं कि अगर जरा सा भी पैर फिसला तो उसकी हड्डी पसली एक हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, यह महिला कश्मीरी है और इसका नाम उषा नागवंशी है। महिला की ये डांस वीडियो काफी वायरल हो रही है।
Viral Video: “ये जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए” खाना बनाने का तरीका देख आप भी कहेंगे, वाह!
यहां देखें वायरल रील
Source: @ushanagvanshi31 (instagram)
वायरल वीडियो को @ushanagvanshi31 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं। इसके अलावा 7 लाख से भी ज्यादा लोगों ने ये वीडियो लाइक किया है। इतना ही नहीं, यूजर्स कमेंट के जरिए अपने रिएक्शन्स भी दे रहे हैं। लोग महिला के इस अनोखे टैलेंट को देखकर काफी हैरान हो रहे हैं।