Viral Video: रील बनाने के लिए महिला ने लड़के को मारी ऐसी लात, जिसके बाद हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो
आपने सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वायरल वीडियो (viral video) देखे होंगे, जिसे देखने के बाद आप सब हैरान रह जाते हैं कि आखिर ये दुनिया में चल क्या रहा है। आज के समय में लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल होने का भूत इतना सवार है कि रील बनाने के लिए लोग किसी भी हद्द तक जा सकते हैं। हर दिन ऐसी कोई वायरल वीडियो (viral video) सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती है, जिसमें लोग अजीबोगरीब हरकत या तो खतरनाक स्टंट करते नज़र आ जाते हैं। पहले आपने ऐसे कई वायरल वीडियो (viral video) देखे होंगे, जिसमें कोई बाइक से बीच सड़क पर स्टंट करता नज़र आता है या तो किसी बिजली के खंबे, पानी की टंकी पर चढ़ कर रील बनाता नज़र आता है। कुछ फॉलोअर्स के लिए लोग ऐसी दिल दहला देने वाली हरकत करते नज़र आ जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral) हो रहा है। जिसमें महिला ने तो फेमस होने के लिए सारी हदें पार कर दी है।
इस महिला ने रील के लिए ये क्या कर दिया
जब से सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वायरल हो रहा है। तब से लोगों को वायरल होने का ऐसा भूत सवार है कि वो कुछ भी हरकत करने को तैयार हैं। अगर आप उस वायरल वीडियो (viral video) को देख लेंगे, तो आपके दिमाग में एक ही ख्याल आएगा कि आखिर इन लोगों को अपनी जान की परवाह नहीं है। क्या एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक नदी के किनारे एक लड़का जो किसी कपड़े के सहारे नदी से ऊपर आ रहा होता है। तभी उसके सामने खड़ी एक लड़की उसको अपने पैर से धक्का मार देती है। जिसके बाद वो लड़का फिर से नदी में गिर जाता है, अब ये नहीं समझ आ रहा है कि ये हरकत इन दोनों ने जानबूझ की है। या फिर अचानक लेकिन उनकी इस हरकत से उनके साथ कुछ बड़ी घटना भी हो सकती थी। यही कारण है कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (viral video) हो रही है।
यहां देखें वीडियो…
Marta kya nhi karta 🤣kills what doesn't@ pic.twitter.com/TKRx0lKgLP
— Omgitala (@OGitala) August 18, 2025
सोशल मीडिया पर देखें (Viral Video)
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @OGitala नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। अब तक इस वीडियो को बहुत से लोगों ने देख लिया है। सोशल मीडिया यूज़र इस वायरल वीडियो (viral video) को देखने के बाद इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे, तो आपने भी इस वीडियो को ज़रूर देखा होगा।
यह भी पढ़े: Viral Video: खेत में गेंहू, चावल,सब्जियां नहीं…देखिए दो औरतों की खतरनाक लड़ाई, देखें वीडियो