Viral Video: महिला ने मच्छरों से निकाली ऐसी दुश्मनी, डर के साए में मच्छर समाज
जलती कॉइल से मच्छरों का सफाया, वीडियो ने मचाई धूम
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक महिला ने मच्छरों के खिलाफ अनोखा कदम उठाया है। उसने डिस्पोजेबल गिलास में मच्छरों को बंद कर जलती कॉइल से उनका अंत कर दिया। इस घटना ने मच्छर समाज में डर का माहौल पैदा कर दिया है। वीडियो को लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं, लोग इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
आज कल सोशल मीडिया पर कब और क्या देखने को मिल जाए इसका कोई भरोसा नहीं। यहां पर एक से बढ़कर एक नमूने देखने को मिलते हैं। यहां हर दिन कुछ नया और अतरंगी देखने को मिल जाता है। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते तो आपने भी जरुर अजीबोगरीब पोस्ट देखें होंगे। कई बार तो ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है जिसकी आपने और हमने कल्पना तक नहीं की होगी। कभी-कभी तो लोगों की बेवकूफी देखकर हंसी भी बहुत आती है। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को ही देख लीजिए। एक महिला ने मच्छरों के साथ ऐसी ज्यादती की जिससे पूरे मच्छर समाज में डर का माहौल बन गया है। वीडियो देखकर ऐसा लग रहा जैसे महिला ने मच्छरों से कोई पुरानी दुश्मनी निकाली हो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो देख हर कोई हैरान हो रहा है।
मच्छरों से ऐसे लिया बदला
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला ने डिस्पोजेबल गिलास के अंदर कुछ मच्छरों को पकड़ रखा हैं। गिलास को पेपर के ऊपर उल्टा रखा गया है, जिससे मच्छर उसके अंदर ही रहें। इसके बाद महिला एक जलती हुई कॉइल लेकर आता है और इस कॉइल को वह गिलास के अंदर डाल देती है। कॉइल गर्म था, इससे डिस्पोजेबल गिलास में आसानी से छेद हो जाता है और कॉइल गिलास के अंदर चला जाता है। कॉइल के धुएं से सारे मच्छर छटपटाने लगते हैं और मर जाते हैं। इस पूरे नजारे को महिला कैमरा में कैद कर लेती है और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर देती है।
Viral Video: इंसानों की तरह भांगड़ा करता दिखा टेस्ला का ऑप्टिमस रोबोट, वायरल हो रहा वीडियो
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
My Satisfaction level after that 📈 pic.twitter.com/JcywPFnsUi
— Shrija (@plot_twistttt) May 14, 2025
Source: @plot_twistttt (x)
वायरल वीडियो को @plot_twistttt नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 19 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और 1 लाख 42 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। इतना ही नहीं, इस खतरनाक वीडियो को देखने के बाद कई सारे यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आपने इतने सारे मच्छरों को कप में कैसे डाल दिया?” दूसरे ने लिखा, “हत्यारिन हो तुम”। वहीं एक अन्य ने लिखा, “वाह भाई वाह”।

Join Channel