Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ट्रेन के विंडो सीट पर बैठकर चला रही थी फोन, पलक झपकते शख्स ने झपट लिया फोन, Video वायरल

12:00 PM Sep 23, 2024 IST | Khushi Srivastava
Source: Social Media

Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर समय नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं। आप जब भी इन प्लेटफॉर्म्स पर जाएंगे, (Viral Video) आपको अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिल ही जाएंगे। इनमें से कुछ वीडियो बेहद मजेदार होते हैं, जैसे कि जुगाड़ या  फिर किसी बच्चे की क्यूट हरकतें, (Viral Video)  जिसे देख चहरे पर खुद-ब-खुद मुस्कान आ जाती है। लेकिन वहीं, कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो जिसे देखकर मूड खराब भी हो जाता है, (Viral Video)  जैसे कि फूड एक्सपेरिमेंट्स या (Viral Video) दूसरी चौंकाने वाली घटनाएं। कुल मिलाकर, सोशल मीडिया पर हर तरह के कंटेंट मौजूद होते हैं। हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने न केवल लोगों का ध्यान खींचा है, (Viral Video) बल्कि इस वीडियो में एक सीख भी छिपी हुई है, जो सबके लिए जरुरी है।

पल भर में हाथ से गया फोन

वायरल हो रहा वीडियो एक ट्रेन के अंदर का है, (Viral Video) जिसमें एक लड़की इमरजेंसी विंडो के पास बैठी है और अपने फोन में मग्न है। उस समय, खिड़की पूरी तरह से खुली हुई है, (Viral Video) और लड़की का पूरा ध्यान उसके मोबाइल पर ही होता है। अचानक, एक हाथ बाहर से अंदर आता है और पलभर में उसका फोन छीन लेता है। घटना इतनी तेज़ी से घटती है कि लड़की को कुछ समझ में आने से पहले ही उसका फोन चला जाता है। यह घटना लोगों को सोचने पर मजबूर कर रही है (Viral Video) कि कैसे एक पल की लापरवाही आपको महंगी पड़ सकती है।



यहां देखें वीडियो

 Courtesy: @sarcasticschool_ (instagram)

इस वीडियो को पर @sarcasticschool_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, (Viral Video)  जिसमें कैप्शन दिया गया है, "खत्म, टाटा, बाय-बाय, गया।" खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद, वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी भेजी, जबकि दूसरे ने लिखा, "और खोलो इमरजेंसी विंडो।" कुछ ने इस घटना को डरावना बताया, (Viral Video) जबकि एक यूजर ने इसे "छोटा हार्ट अटैक" करार दिया। वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए कहा कि वीडियो बनाने वाले को कैसे पता था कि कोई फोन छीनने वाला है।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article