Viral Video: वाह दीदी वाह!...प्रिंटिंग मशीन से महिला ने बना डाली रोटी, वीडियो देखकर दिमाग घूम जाएगा
Viral Video: सोशल मीडिया का गलियारा कभी शांत नहीं रहता, यहां हर दिन आपको कुछ न कुछ वायरल होता हुआ दिख जाएगा। सोशल मीडिया पर आपको डांस, स्टंट, जुगाड़, कॉमेडी और भी कुछ अजीबो-गरीब चीजें देखने को मिल जाती हैं। कुछ चीजे तो ऐसी दिख जाती है, जो सोचने पर मजबूर कर देती है कि लोग इतना दिमाग लाते कहां से हैं। अभी जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, वो देखकर आपकी खोपड़ी हिल जाएगी। दीदी ने इस वीडियो में ऐसा जुगाड़ दिखाया जो किसी ने सोचा नहीं होगा। दीदी ने अपने दिमाग का पूरा इस्तेमाल करके प्रिंटिंग मशीन से रोटियां बना डाली। लोग इस वीडियो को देखकर बोल रहे हैं कि ऐसे जुगाड़ सिर्फ भारत में ही देखने को मिलते हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि वायरल वीडियो में और क्या-क्या दिखा।
दीदी ने प्रिंटर से बना डाली रोटी
अब तक सबने प्रिंटिंग मशीन का इस्तेमाल बस कागज प्रिंट करने के लिए किया होगा, लेकिन एक दीदी ने प्रिंटर से रोटियां प्रिंट कर डाली। वायरल वीडियो (Viral Video) में नजर आ रहा है कि महिला ने आटे की लोई को प्रिंटिंग मशीन में डाला और फिर देखिए क्या चमत्कार हुआ, मशीन से गोल-गोल रोटियां निकलकर आने लगी। रोटी के लिए न आटे को बेलने की जरूरत है और न तवे पर सेंकने की। प्रिंटर का एक बटन दबाते ही रोटियां बनकर तैयार हो गई। अब ये वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ये कहना मुश्किल है कि वीडियो असली या कुछ कमाल किया गया है वीडियो में। जो भी हो, लेकिन इस वीडियो को देखकर लोगों का दिमाग हिल गया है।
यहां देखें Viral Video:-
दीदी ने अपने आईक्यू का 200% यूज कर दिया 😂
अमेरिका क्या कहता था क्या हो तुम, अब हम कहते हैं, तू क्या बे, हम हैं। pic.twitter.com/2WPFwEOmZA— Reetesh Pal (@PalsSkit) July 18, 2025
Viral Video पर लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो (Viral Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @PalsSkit नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसपर कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा 'बंदी में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है।' दूसरे यूजर ने लिखा 'वाह क्या बात है चमत्कार।' तीसरे यूजर ने लिखा- 'ये सिर्फ इंडिया में हो सकता है।' चौथे यूजर ने लिखा 'यदि इस सदी के महानतम आविष्कार इसी प्रकार होते रहे तो विज्ञान ही एक दिन विलुप्त हो जाएगा।' इसी तरह लोग कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Disclaimer: इस खबर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और यह सोशल मीडिया पर आधारित एक खबर है। पंजाब केसरी इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Also Read:- Coldplay Concert में Astronomer CEO Andy Byron की इस क्लिप ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला