Viral Video: 'शर्ट खोलकर चलने से बनेगा आपका चालान...' ट्रैफिक पुलिस ने रोका, देखें फिर क्या हुआ
हेलमेट पहना लेकिन शर्ट के बटन खुले, पुलिस ने मस्ती में रोका
वायरल वीडियो: अभी की इंटरनेट वाली दुनिया में हर कोई सोशल मीडिया का प्रयोग करता है। सोशल मीडिया पर तरह-तरह का कंटेंट देखने को मिलता है। उसी में से एक है वायरल वीडियो। फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम वायरल वीडियो के अड्डे हैं। यहां हर दिन अलग अलग प्रकार की वीडियो देखने को मिलती है। कोई वीडियो हमें खूब हसाती है तो किसी वीडियो को देख कर हम हैरान ही रह जाते हैं। कोई वीडियो ऐसी होती है जिसे देख हम हमारा माथा पीट लेटे हैं। अभी एक और मजेदार वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो को देख आपकी भी हसी जरूर निकल जाएगी।
ऐसा क्या है वायरल वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक पर आ रहा होता है जिसे ट्रैफिक पुलिस रोक देती है। उस शख्स ने हेलमेट तो पहना रहता है मगर उसकी शर्ट के बटन खुले रहते हैं। पुलिस मजाक के मूड में उस शख्स को कहती है कि, ‘शर्ट खोलकर चलने से आपका चालान बनेगा।’ जिसे सुन कर वह व्यक्ति सेरियस हो जाता है और हाथ जोड़ने लगता है। जिसके तुरंत बाद पुलिस वाला उस व्यक्ति को रोकता है और कहता है, ‘इसका चालान नहीं कटेगा बल्कि हेलमेट न हो तो चालान कट जाता।’ इस मजेदार वीडियो पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।
वायरल हो रही वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘डरा दिया न अंकल को ट्रैफिक पुलिस भाई ने।’