For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral Video: महाकुंभ में शख्स 'डिजिटल स्नान' के नाम पर कर रहा स्कैम, वीडियो देख भड़के लोग

महाकुंभ में ‘डिजिटल स्नान’ के नाम पर स्कैम, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

10:50 AM Feb 24, 2025 IST | Prachi Kumawat

महाकुंभ में ‘डिजिटल स्नान’ के नाम पर स्कैम, वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी

viral video  महाकुंभ में शख्स  डिजिटल स्नान  के नाम पर कर रहा स्कैम  वीडियो देख भड़के लोग

महाकुंभ वायरल वीडियो: दुनिया में तरह-तरह के लोग रहते हैं और सभी का अपना तरीका होता है पैसे कमाने का। कोई नौकरी करता है, तो कोई बिजनेस। कुछ लोग अपने दूसरे तरीके भी ढूंढ लेते हैं पैसे कमाने के। ऐसे ही महाकुंभ में आए एक शख्स ने अपना एक अलग तरीका ढूंढ निकाला पैसे कमाने का। सोशल मीडिया पर इस व्यक्ति का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उस व्यक्ति के पैसे कमाने का तरीका जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

क्या है वायरल वीडियो में?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक लड़की बोलती हुई दिखती है कि उससे कई लोग पूछ रहे हैं कि महाकुंभ में बहुत भीड़ होने के कारण उनके माता-पिता और बड़े बुजुर्ग वहां नहीं आ पा रहे हैं। इसके बाद वह एक आदमी के बारे में बताती है जिसने अपना स्टार्टअप शुरू किया है। इसके बाद वह व्यक्ति वीडियो में आता है और अपना परिचय देते हुए बोलता है कि वह संगम नगरी में लोगों को डिजिटल स्नान करवाता है। आगे वह व्यक्ति बोलता है कि इसके लिए लोगों को व्हाट्सएप पर फोटो भेजनी होगी, जिसे वह फिजिकल फॉर्म में निकालेगा और फिर उस फोटो की डुबकी लगवाएगा। इस डिजिटल स्नान का वह 1100 रुपए चार्ज करता है।

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर echo_vibes2 नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में शख्स के बारे में जानकारी दी गई है। वीडियो देखकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×