Viral: सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड ट्रेंड, जानें वायरल मीम का सच
विशाल मेगा मार्ट गार्ड ट्रेंड: सोशल मीडिया पर मीम्स की धूम
सोशल मीडिया पर विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड ट्रेंड ने धूम मचा दी है। लोग इस नौकरी को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और मजेदार मीम्स बना रहे हैं। इस ट्रेंड ने मीम प्रेमियों के दिलों पर राज कर लिया है, जिससे सोशल मीडिया पर हंसी का माहौल बना हुआ है।
आज कल सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर कभी-कभी वाकई काफी हैरानी होती है। इन वीडियो में लोग ऐसी अजीबो-गरीब हरकत करते हैं जिसके देखकर काफी हैरानी होती है। इन वायरल वीडियो में या तो लोग अजीब तरीके से डांस कर रहे होते हैं या फिर एक दूसरे से झगड़ा कर रहे होते हैं। या फिर कुछ लोग इन वीडियो में अपनी जान को दाव पर लगाकर खतरनाक स्टंट कर रहे होते हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर कुछ अलग ही चीज वायरल हो रही है। आज कल सोशल मीडिया पर विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब ट्रेंड कर रही है। लोग विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यही मामला पूरे सोशल मीडिया पर इस कदर छाया हुआ है कि लोगों ने इसके ऊपर एक मीम ट्रेंड चलाना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर इस अनोखे ट्रेंड को लेकर बड़े ही मजेदार मीम्स बना रहे हैं। जिसको देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
Aurangzeb Ahmed after getting a security guard job in Vishal Mega Mart 😂pic.twitter.com/rfWXP2hWv6
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) May 17, 2025
सोशल मीडिया पर छाया विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड ट्रेंड
आज कल सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब चीजें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बार भी सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा ही वायरल हो रहा है जिसको देखकर आप भी काफी हैरान रह जाएंगे। सोशल मीडिया पर इन दिनों सिर्फ एक ही सपना हर किसी के दिल में पल रहा है “विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब!। विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड ट्रेंड ने इंटरनेट की दुनिया में मीम प्रेमियों के दिलों पर अपना राज कर लिया है। आज कल सोशल मीडिया पर हर जगह फिर चाहे वह फेसबुक और इंस्टाग्राम हो केवल एक ही चीज़ ट्रेंड में आई हुई है और वह है-एक ही सपना, विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब!। सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया जा रहा है कि-विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड जॉब के लिए एक परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस नौकरी के विज्ञापन के जारी होते ही लोग सोशल मीडिया पर रील्स और फनी वीडियोज़ के जरिए खुद को इस नौकरी के लिए घोर तैयारी करता हुए दिखा रहे हैं। इन वीडियो और मीम्स में कोई इम्तिहान में पास होने पर ढोल-नगाड़े बजा रहा है, तो कोई फेल होकर अपने सपनों की चिता जलाता हुआ दिखाई दे रहा है।
Parent’s thinking their kid will get 30+ LPA salary.
Meanwhile, kid applying for vishal mega mart security guard job. pic.twitter.com/4mbUJvYica
— R3DD (@R3DD404) May 17, 2025
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
इस समय सोशल मीडिया पर मीम्स और फनी वीडियो की बाढ़ सी आ गई है। पूरे भारत में विशाल मेगा मार्ट के 645 से भी ज्यादा स्टोर्स हैं। विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड की जॉब अब छोटे शहरों में “ड्रीम जॉब” बन गई है। सोशल मीडिया पर तो लोग इस जॉब की तुलना मजेदार अंदाज में UPSC की परीक्षा से कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग फनी वीडियो और मीम्स के जरिए इस जॉब को UPSC, JEE और NEET से भी ज़्यादा मुश्किल बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर जिस तरह के मीम्स वायरल हो रहे हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं जैसे-इस बार विशाल मेगा मार्ट सिक्योरिटी गार्ड की कटऑफ 99% गई है। मम्मी कहती हैं बेटा कुछ भी बन जाना, विशाल मेगा मार्ट में सिक्योरिटी गार्ड जरूर लगना!…आदि। इस तरह के मीम्स से सोशल मीडिया पर लोग काफी मजे ले रहे हैं और अपने आप को इस नौकरी के लिए हर तरह से काबिल बताने कि कोशिश कर रहे हैं।