Viral Wedding Card: “शर्मा जी का लड़का यहां भी सबसे आगे…” वायरल शादी का कार्ड पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी
Viral Wedding Card: वायरल हो रहे इस कार्ड के पहले पेज पर लिखा है, ‘शर्मा जी का लड़का यहां भी तुमसे आगे…
सोशल मीडिया की दुनिया वाकई बहुत मजेदार है। यहां लोग अपनी क्रिएटिविटी से भरपूर पोस्ट्स डालते हैं, जिनमें मजेदार वीडियो और फोटो होते हैं, (Viral Wedding Card) जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाते। अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट सामने आया है। इस पोस्ट में तीन तस्वीरें हैं, जो एक वेडिंग कार्ड की हैं। इस कार्ड को पढ़ने के बाद आपकी हंसी थमने का नाम नहीं लेगी।
वेडिंग कार्ड में क्या-क्या लिखा है?
वायरल हो रहे इस कार्ड के पहले पेज पर लिखा है, ‘शर्मा जी का लड़का (यहां भी तुमसे आगे) Weds वर्मा जी की लड़की (Viral Wedding Card) इसके साथ #ShaVerma नाम का हैशटैग भी लिखा है। कार्ड के टॉप पर लिखा है, ‘हमने कितना खर्चा किया है, बस इस यूनीक कार्ड को देखिए, अंबानी से कम नहीं हैं हम।’ कार्ड के नीचे वाले हिस्से में मजाकिया ढंग से लिखा है, ‘गिफ्ट मत लाइए, प्लीज सिर्फ कैश दीजिए, हम 18 जूसर ग्राइंडर का क्या करेंगे।’
अब बात करते हैं कार्ड के दूसरे पेज की, (Viral Wedding Card) जहां लिखा है, ‘अगर दीपिका-रणवीर 6 फंक्शन कर सकते हैं, प्रियंका-निक 8 फंक्शन कर सकते हैं, तो हम भी 2-3 कर सकते हैं।’ पूरे कार्ड में ऐसे ही मजेदार और फनी बातें लिखी हुई हैं।
यहां देखें वायरल पोस्ट
An honest wedding card.
Please RSVP pic.twitter.com/0lyXDyyQPe
— Akshar Pathak (@AksharPathak) November 11, 2019
Source: @AksharPathak (x)
इस कार्ड की फोटोज को @AksharPathak नाम के एक्स अकाउंट से पोस्ट की गई हैं। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया, ‘हॉनेस्ट वेडिंग कार्ड।’ खबर लिखे जाने तक (Viral Wedding Card) इस पोस्ट को 16 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मेले माँ की शादी में जलूल-जलूल आना वाला पार्ट कहाँ है?” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ” बधाईयां! दिल्ली में होते तो दूल्हा दुल्हन को शगुन के तौर पर 51/- देने जरूर आते।” तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अपनी शादी में यही छपवाऊंगा।”