Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट और रोहित ने ठोके शतक, श्रीलंका को 376 का लक्ष्य

NULL

06:34 PM Aug 31, 2017 IST | Desk Team

NULL

कोलंबो : कप्तान विराट कोहली(131) और ओपनर रोहित शर्मा(104) के आतिशी शतकों से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे में गुरूवार को पांच विकेट पर 375 रन बनाकर श्रीलंकाई जमीन पर अपने सर्वाधिक वनडे स्कोर का रिकार्ड भी बना दिया। विराट और रोहित ने दूसरे विकेट के लिये 219 रन की बड़ी साझेदारी कर भारत के इस रिकार्ड स्कोर का आधार तैयार कर दिया। विराट ने अपने चिर परिचित अंदात्र में खेलते हुये मात्र 96 गेंदों पर 131 रन में 17 चौके और दो छक्के उड़ाये।

विराट का यह 29वां शतक है और इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबात्र सनत जयसूर्या(28 शतक) को पीछे छोड़ दिया और सर्वाधिक वनडे शतक बनाने वालों में तीसरे नंबर पर पहुंच गये। उपकप्तान रोहित ने भी अपनी जबरदस्त फार्म बरकरार रखते हुये 88 गेंदों में 104 रन में 11 चौके और तीन छक्के उड़ाये। रोहित का सीरीत्र में यह लगातार दूसरा शतक है। उन्होंने पिछले मैच में नाबाद 124 रन की पारी खेली थी। रोहित का वनडे में ओवरऑल यह 13वां शतक है।

विराट और रोहित के इस धूम धड़ाके से भारत ने 375 रन का स्कोर बना दिया जो श्रीलंका की धरती पर उसका सबसे बड़ा वनडे स्कोर है। इससे पहले भारत ने फरवरी 2009 में कोलंबो में 363 रन बनाये थे। भारत का अपने वनडे इतिहास में यह 11वां सबसे बड़ा स्कोर है। अपना 300वा वनडे खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबात्र महेंद, ङ्क्षसह धोनी ने 42 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाये जबकि मनीष पांडे ने 42 गेंदों में चार चौकों के सहारे नाबाद 50 रन बनाये। शिखर धवन चार, हार्दिक पांड्या 19 और लोकेश राहुल सात रन बनाकर आउट हुये।
Þ

Advertisement
Advertisement
Next Article