Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट- अनुष्का का ग्रैंड रिसेप्शन होगा मुंबई के इस आलिशान Banquet,देखें तस्वीरें

NULL

03:03 PM Dec 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का फस्र्ट रिसेप्शन गुरुवार को दिल्ली मे हुआ था। आपको बता दें होटल ताज डिप्लोमैटिक एन्क्लेव के दरबार हॉल में हुए इस रिसेप्शन की कॉस्ट करीब 50 लाख रुपए आई। बता दें 26 दिसंबर को मुंबई में एक और रिसेप्शन होगा।

Advertisement

जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट वल्र्ड के कई सेलेब्रिटी पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि मुंबई रिसेप्शन का जश्न देर रात 3 बजे तक चलेगा। सूत्रो के मुताबिक लोअर परेल में 40 मंजिला हाईराइज होटल सेंट रेजिस के नौवे फ्लोर पर स्थित एस्टर बालरूम में रिसेप्शन का सारा इंतजाम किया गया है।

करीब 65 हजार स्क्वेयर फीट में फैला यह एस्टर बालरूम क्रिस्टल झूमरों से सजा हुआ बेहद ही शानदार बैंक्वट हॉल है। इस बेहतरीन वेन्यू को 26 दिसंबर के लिए पूरे दिन के लिए बुक कर दिया गया है।

सुबह से ही होटल की पूरी टीम बैंक्वट हॉल का डेकोरेशन करेगी और इसके बाद शाम 8 बजे से रिसेप्शन की जबरदस्त शुरूआत होगी जो देर रात 3 बजे तक चलेगा। बैंक्वट हॉल के साथ में बने लंबे-चौड़े कॉरिडोर में बफे रखा गया है।

वहीं मेहमानों के लिए डिं्रक का इंतजाम ओपन टैरेस एरिया में रखा गया है जहां से मुंबई के नाइट व्यू का मजा भी लिया जा सकेगा। खबरों की माने तो मुंबई में अयोजित इस रिसेप्शन के लिए अनुष्का-विराट ने करीब 600 गेस्ट को इनवाइट किया है।

इनमें ज्यादातर लोग सेलेब्रिटी और क्रिकेटर्स हैं। रिसेप्शन में मेहमानों के लिए मल्टी डिशेज बफे रखा गया है इसके साथ ही मेहमानों के लिए कॉकटेल्स और डिं्रस का भी पूरा इंतजाम किया गया है। मुंबई रिसेप्शन का खर्च दिल्ली की तुलना में कम हुआ है यहां होने वाली रिसेप्शन पार्टी में करीब 30 लाख रूपए खर्च होंगे।

जबकि अभी इसमें ड्रिंक और कॉकटेल्स का खर्च शामिल नहीं किया गया है। तो अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 26 को विरूष्का का यह वाला रिसेप्शन कैसा होता है।

 देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Advertisement
Next Article