Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट बने आईसीसी ‘क्रिकेटर एंड कैप्टन ऑफ द ईयर‘

NULL

04:23 PM Jan 18, 2018 IST | Desk Team

NULL

दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर 25 वर्षों बाद भारतीय कप्तान सीरीज जीतने का मौका भले ही गंवा बैठे हों लेकिन स्टार खिलाड़ी का आईसीसी अवार्ड में जलवा दिखायी दिया जहां उन्हें वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया है। विराट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की तरफ से दिये जाने वाले अवार्डों में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिये सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। भारत के स्टार खिलाड़ी को इसी के साथ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरूष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अवार्ड के लिये भी चुना गया है। यह ट्राफी विराट ने वर्ष 2012 में पहली बार अपने नाम की थी।

Advertisement

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का अवार्ड आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के सिर सजा है जो दुनिया के मौजूदा नंबर वन टेस्ट बल्लेबात्र हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी टीम को प्रतिष्ठित एशेज ट्राफी में 4-0 से जीत दिलाई है। आईसीसी ने गुरूवार को इन पुरस्कारों की घोषणा की।

वैश्विक संस्था की ओर से दिये जाने वाले प्रतिष्ठित पुरस्कारों में भारतीय स्पिनर यजुर्वेंद्र चहल भी शामिल हैं जिन्हें ट््वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये चुना गया है। कलाई के गेंदबाज चहल को इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 25 रन पर छह विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन के लिये चुना गया है।

आईसीसी ने 21 सितंबर 2016 से वर्ष 2017 के आखिरी तक की अवधि को खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिये आधार बनाया था। विराट ने इस समयावधि में 77.80 के औसत से दोहरे शतक सहित 2203 टेस्ट रन बनाये। इसके अलावा वनडे में उन्होंने सात शतकों सहित 82.63 के औसत से 1818 रन और ट््वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाये। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम तीनों प्रारूपों में दुनिया की शीर्ष तीन रैंकिंग की टीमों में भी शामिल रही जिसकी बदौलत भारतीय कप्तान को गारफील्ड ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। भारतीय खिलाड़ी ने इस सम्मान के लिये खुशी जताते हुये कहा ‘ मेरे लिये गारफील्ड ट्राफी जीतना और वर्ष 2017 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनना गर्व की बात है। मैंने आखिरी बार वर्ष 2012 में आईसीसी वनडे क्रिकेटर की ट्राफी जीती थी लेकिन गारफील्ड ट्राफी पहली बार मिलना बहुत बड़ बात है।’

अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को शीर्ष पर ले जाने वाले विराट ने कहा’ मेरे लिये यह बहुत बड़ सम्मान की बात है। यह विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा सम्मान है और दो भारतीयों को एक के बाद एक यह अवार्ड मिलना और भी खास है। आखिरी बार रविचंद्रन अश्विन को यह ट्राफी मिली थी और इस बार मुझे मिल रही है। मैं आईसीसी द्वारा मेरे काम को सराहे जाने के लिये शुक्रिया अदा करता हूं। मैं बाकी विजेताओं को भी मुबारक देना चाहता हूं।’टेस्ट क्रिकेट में विराट से एक कदम आगे चल रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। स्मिथ ने पिछले चार वर्षों में लगभग हर वर्ष टेस्ट में 1000 से अधिक रन बनाये हैं और क्वालिफिकेशन अवधि में उन्होंने 78.12 के औसत से 16 मैचों में 1875 रन बनाये हैं जिसमें आठ शतक और पांच अर्धशतक शामिल है।

यह दिलचस्प है कि आईसीसी द्वारा चुने गये वर्ष के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटरों में पिछले पांच वर्षों में चार आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी रहे हैं। वर्ष 2013 में माइकल क्लार्क, वर्ष 2014 में मिशेल जानसन, वर्ष 2015 में स्मिथ और वर्ष 2017 में स्मिथ विजेता बने हैं। वनडे में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिये विराट सबसे आगे थे। 29 वर्षीय बल्लेबाज ने क्वालिफिकेशन अवधि के दौरान वनडे में अपने 32 शतक पूरे किये हैं और इस मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ है साथ ही वह सचित तेंदुलकर के रिकार्ड की बराबरी के भी नजदीक पहुंच गये हैं। विराट ने कहा ‘मेरे लिये 2016 का वर्ष बेहतरीन रहा और मैं 2017 में भी अपनी लय कायम रख सका। मैं आगे भी इसे जारी रखूंगा ताकि इसी तरह खेल सकूं।’

आईसीसी के अन्य अवार्डों में पाकिस्तान के हसन अली को सर्वश्रेष्ठ‘एमर्जिंग प्लेयर’ अवार्ड जबकि अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को आईसीसी एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड के लिये नामित किया गया है। हसन ने चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत में अहम भूमिका निभाते हुये 19 रनों पर तीन विकेट लिये थे। वहीं राशिद ने वर्ष 2017 में अफगानिस्तान के लिये 60 विकेट चटकाये जो कैलेंडर वर्ष में एसोसिएट टीम के किसी खिलाड़ का यह रिकार्ड प्रदर्शन है।

मरायस एरासमस को लगातार दूसरे वर्ष आईसीसी ने सर्वश्रेष्ठ अंपायर के तौर पर डेविड शेफर्ड ट्राफी के लिये चुना है। एरासमस वर्ष 2010 में आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल का हिस्सा बने थे और 47 टेस्टों और 74 वनडे मैचों में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं जिसमें चैंपियंस ट्राफी भी शामिल है। वह 26 ट््वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी अंपायर रहे हैं।

इंग्लैंड में हुयी चैंपियंस ट्राफी के दौरान पाकिस्तान की जीत को आईसीसी की तरफ से ‘फैन्स मूमेंट ऑफ द ईयर’के लिये चुना गया है। पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। वर्ष 2009 के बाद यह पाकिस्तान की पहली आईसीसी ट्राफी भी थी। इंग्लैंड की तेज गेंदबाज आन्या श्रबसोले को स्पीरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड के लिये चुना गया है। आईसीसी महिला विश्वकप में आन्या ने उनसे सेमीफाइनल हारी दक्षिण अफ्रीकी टीम कप्तान डेन वान निकर्क को रोते हुये चुप कराया था।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Advertisement
Next Article