सोशल मीडिया पर छाए विराट, अपनी पत्नी को कुछ इस अंदाज में किया विश
उन्होंने विराट के साथ 7 पिक्चर डाली हैं, और सातो ही पिक्चर का उन्होंने विश्लेषण भी किया हैं. पहली तस्वीर के बारे में अनुष्का ने विराट को लेकर लिखा है कि मै जानती हूं कि आप हमेशा मेरे पीछे खड़े हो.
11:27 AM Dec 12, 2022 IST | Desk Team
भारतीय टीम के सुपर स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की थी. आज दोनों के शादी के 5 साल पूरे हो चुके हैं. वहीं विराट ने इसी खास दिन पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनुष्का शर्मा को शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक रोमेंटिक पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि जिंदगी भर के सफर के आज 5 साल पूरे हुए. मैं शुक्रगुजार हूं तुम्हें पाकर.
Advertisement
विराट के इस पोस्ट पर उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी धन्यवाद लिखा हैं. वहीं कई सेलिब्रिटीज ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें शादी के 5वें सालगिरह की बधाई दी हैं. क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने दोनों को एनिवर्सरी की शुभकामनाएं ही हैं.
वहीं इसी शुभ दिन पर अनुष्का शर्मा ने भी अपने पति विराट कोहली के लिए इंस्टाग्राम पर बड़े रचनात्मक तरीके से पोस्ट डालकर कैप्शन लिखा हैं.
उन्होंने विराट के साथ 7 पिक्चर डाली हैं, और सातो ही पिक्चर का उन्होंने विश्लेषण भी किया हैं. पहली तस्वीर के बारे में अनुष्का ने विराट को लेकर लिखा है कि मै जानती हूं कि आप हमेशा मेरे पीछे खड़े हो. दूसरे पिक्चर में दोनों के स्माइल करते हुए सेलफी हैं, जिस पर अनुष्का ने लिखा है कि हमेशा हमारे दिलों में आभार रखते हैं. तीसरे पिक्चर में विराट आराम करते नजर आ रहे हैं, जिस पर अनुष्का ने उनके बारे में लिखा है कि आप मेरे लंबे और दर्दनाक प्रसव के एक दिन बाद अस्पताल के बिस्तर पर आराम कर रहे थे. चौथे पिक्चर पर अनुष्का ने विराट के बारे में लिखा है हम सभी चीजों में बेहतरीन स्वाद डालते हैं. पांचवें पिक्चर में उन्होंने विराट को लेकर लिखा है कि कोई अंजान आदमी. छठे पिक्चर में लिखा है कि आप मेरे कई फोटो को अपने युनिक एक्सप्रेशन की वजह से पोस्ट नहीं करने देते हो.सातवीं और अंतिम फोटो पर अनुष्का ने विराट को लेकर लिखा है कि चियर टू अस, प्यार हमेशा बरकरार रहें.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोनों फिलहाल साथ नहीं हैं. विराट कोहली अभी बांग्लादेश दौरे पर खेलने गए हैं. जहां उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैचों में अपना 44वां वनडे शतक लगाया. यह शतक उनका लगभग 3 साल बाद आया हैं. इससे पहले उन्होंने बीते एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ भी शतक लगाया था, वो भी लगभग 3 साल बाद ही था.
उस शतक की खास बात यह थी कि वह विराट का पहला टी20 फॉर्मेट में शतक था.
वहीं भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी हैं. वहीं अब इस टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की भी सीरीज खेलनी हैं जहां एक बार फिर से विराट के ऊपर उम्मीद बनी रहेगी.
Advertisement