ODI सीरीज के बाद SMAT में चला विराट का बल्ला, 191 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाले 69 रन
Virat Fifty in SMAT: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरी श्रृंखला में 302 रन बनाए। रांची में खेले गए पहले ODI में उनके बल्ले से 135 रन आए। इसके बाद रायपुर में भी उन्होंने शतक जड़ते हुए 102 रन ठोक दिए। वहीं, वाइजैग में कोहली 65 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए विराट को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज के अवार्ड ने नवाजा गया। अब मंगलवार से भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली जानी है, लेकिन इससे पहले विराट ने SMAT में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खिंचा है।
Virat Fifty in SMAT: विराट ने ठोकी फिफ्टी

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि SMAT में फिफ्टी जड़ने वाले विराट का पूरा नाम विराट सिंह है और वे झारखण्ड के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं। सोमवार को ग्रुप स्टेज के एक मुकाबले में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया।
191 के स्ट्राइक से की बल्लेबाजी

28 साल के विराट सिंह झारखण्ड के लिए पारी का आगाज करने उतरे। उन्होंने शुरुआत से ही अपने इंटेंशन साफ कर दिए। उन्होंने एक - एक कर राजस्थान के गेंदबाजों को रिमांड में लेना शुरू कर दिया और गेंद को बॉउंड्री के बाहर भेजने लगे।
विराट ने सिर्फ 36 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 69 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.67 रहा।
200 के पार झारखण्ड

झारखण्ड के बल्लेबाजों इस मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। राहुल सिंह के अलावा रोबिन मिंज, कप्तान कुमार कुशाग्र ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
Also Read: ऑक्शन से पहले BCCI ने इंग्लैंड के इन तीन खिलाड़ियों पर जड़ा बैन

Join Channel