Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट के पास है ये सुनहरा मौका, निकल सकते है ब्रैडमैन से आगे

NULL

09:16 PM Feb 20, 2018 IST | Desk Team

NULL

एकदिवसीय क्रिकेट में लीजेंड सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों के विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त करने की तरफ तेजी से बढ़ रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास दक्षिण अफ्रीका दौरे में बचे आखिरी दो मैचों में महान डॉन ब्रैडमैन से आगे निकलने और महान विवियन रिचर्ड्स के क्लब में पहुंचने का सुनहरा मौका है।

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका दौरे में जबरदस्त फॉर्म में खेल रहे विराट इस दौरे में अब तक 10 मैचों की 13 पारियों में 87.00 के औसत और 82.38 के स्ट्राइक रेट के साथ चार शतकों और दो अर्धशतकों सहित 870 रन बना चुके हैं।वह एक अंतर्राष्ट्रीय दौरे में 1000 रन पूरे करने मात्र 130 रन दूर हैं।

विराट को इस दौरे में अब दो ट्वेंटी 20 मैच खेलने हैं। यदि वह 21 और 24 फरवरी को होने वाले इन शेष दो मैचों 105 रन बना जाते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के ब्रैडमैन के इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में पांच टेस्टों में 974 रन बनाने के रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगे। विराट यदि वह इन दो मैचों में 130 रन बना जाते हैं तो वह एक अंतर्राष्ट्रीय दौरे में 1000 रन बनाने वाले क्रिकेट इतिहास के दूसरे खिलाड़ बन जाएंगे।

अभी तक यह उपलब्धि सिर्फ वेस्ट इंडीज के विवियन रिचर्ड्स के नाम है जिन्होंने 1976 में इंग्लैंड में 1045 रन बटोरे थे। रिचर्ड्स ने वनडे में 216 रन और चार टेस्टों में 829 रन बनाये थे। 29 वर्षीय भारतीय कप्तान ने तीन टेस्टों की सीरीज में 47.66 के औसत से 286 रन, छह वनडे मैचों की सीरीज में रिकॉर्ड 558 रन और पहले ट्वेंटी 20 में 26 रन बनाये हैं। विराट ने वनडे सीरीज में तीन शतक लगाए हैं।

विराट ने छह मैचों की सीरीज में तीन शतक, 186.00 के औसत और 99.46 के स्ट्राइक रेट से 558 रन बनाये जो एक द्विपक्षीय सीरीज में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाये सर्वाधिक रन है। मास्टर ब्लास्टर सचिन के बाद विराट दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने हैं, जिनके नाम एक द्विपक्षीय सीरीज में 500 से अधिक रन हैं।

विराट के नाम विदेशी सरजमीं पर खेली गई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले ही जुड़ गया है। इससे पहले विदेश में खेली गई किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के रोहित शर्मा के नाम था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2015-16 में खेली गई सीरीज में 491 रन बनाए थे।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Next Article