W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Test Retirement के बाद भी कायम है सपना? कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक बना सकते हैं 101 शतक, जानें कैसे

04:45 PM Dec 07, 2025 IST | Anjali Maikhuri
test retirement के बाद भी कायम है सपना  कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक बना सकते हैं 101 शतक  जानें कैसे
Virat Kohli 100 Centuries Challenge

Virat Kohli 100 Centuries Challenge: टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले 2 वनडे मैच में शतक जड़कर एक बार फिर से फैंस की उम्मीदें जिंदा कर दी है। टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बाद फैंस का 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने का सपना टूटता नजर आ रहा था. जिसे टीम इंडिया के रन मशीन कोहली की इन 2 धमाकेदार पारियों ने फिर से जिंदा कर दिया है।

Advertisement

विराट कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 84 शतक दर्ज हो गए हैं। कोहली इस मामले में अब सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड से ही पीछे हैं। बैक टू बैक शतक के बाद अब कोहली के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो अपने इंटरनेशनल करियर में 101 शतक बना सकते हैं। अब फैंस का सवाल है कि टीम इंडिया 2027 वनडे वर्ल्ड तक कितने वनडे मैच खेलने वाले है।

Advertisement

Virat Kohli 100 Centuries Challenge: World Cup 2027 तक क्या है भारत का ODI शेड्यूल

Virat Kohli 100 Centuries Challenge
Virat Kohli 100 Centuries Challenge

टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले कुल 19 वनडे मैच खेल सकती है। जिसमें से 1 मैच तो कोहली 6 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी खेल चुके हैं। वहीं टीम इंडिया अगर अगले वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाती है, तो टीम को 11 वनडे मैच खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसे में कोहली को कम से कम कुल 30 वनडे मैच और खेलने को मिल सकते हैं। जिसमें उन्हें 17 शतक और जड़ने होंगे। हालांकि ऐसा कर पाना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है।

Advertisement

कैसी है Virat Kohli की पिछले कुछ सालो से Form?

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली साल 2019 से 2022 तक अपने बुरे दौर से गुजर रहे थे। जहां 3 साल तक कोहली के बल्ले से कोई शतक देखने को नहीं मिला । 2022 में कोहली ने कमबैक किया। पिछले 2 सालों की कोहली की फॉर्म को देखें तो उन्होंने 2023 से अबतक 40 वनडे खेले हैं जिसमें कोहली के बल्ले से 10 सेंचुरी देखने को मिली हैं। ऐसे में 2027 तक 17 शतक लगाना कोहली के लिए बेहद मुश्किल काम होगा।

विराट कोहली की नजरें अब Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड पर

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

दुनिया में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं। उन्होंने अभी तक 82 शतक जमा दिए हैं और आस-पास कोई भी प्लेयर नजर नहीं आता है. लेकिन सचिन के रिकॉर्ड की दहलीज पर आकर विराट कोहली ने टेस्ट से रिटायरमेंट का फैसला लिया. सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट को अभी 17 शतकों की जरूरत है, जो 2027 वर्ल्ड कप तक लगाना रन मशीन के लिए पहाड़ चढ़ने से कम नहीं होगा।

Also Read: If I do not enter anybody’s domain, they also have no right to enter my domain…. Gambhir का फूटा गुस्सा

Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
Advertisement
×