सोशल मीडिया पर विराट कोहली के इस पाक फैन ने देश में खेलने की जताई चाहत
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम खेल जगत के बेहतरीन बल्लेबाजों में लिया जाता है। 30 साल की उम्र में विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिए हैं।
08:21 AM Oct 10, 2019 IST | Desk Team
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम खेल जगत के बेहतरीन बल्लेबाजों में लिया जाता है। 30 साल की उम्र में विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम पर कर लिए हैं। विराट कोहली की फैन फोल्लोविंग की बात करें तो पूरी दुनिया में उनके फैन्स हैं।
Advertisement
विराट की बल्लेबाजी के दीवाने भारत में ही नहीं विदेशों में भी हैं। विराट कोहली के खेले के अलावा दर्शक उनके व्यक्तित्व, खेल के प्रति समर्पण और फिटनेस के भी मुरीद हैं। युवाओं के लिए विराट कोहली आज एक रोल मॉडल बन चुके हैं। पाकिस्तान में भी विराट कोहली के चहाने वालों की कमी नहीं है। कई बार पाकिस्तानी फैन्स ने चाहत जताई है कि विराट कोहली उनके देश के लिए खेलते हुए दिखाई दें।
पिछले दिनों पाकिस्तान के लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच में मैच खेला जा रहा था और उस मैच में ऐसा ही नजारा देखा गया जिसने सबका ध्यान खींच लिया। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच में तीन टी20 मैचों की सीरीज पिछले दिनों खेली जा रही थी।
इस सीरीज का आखिरी मैच गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने आखिरी मैच में भी पाकिस्तान टीम को 13 रनों से करारी हार देकर सीरीज को 3-0 से जीत लिया। बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान टीम पहले स्थान पर हैं वहीं आठवें स्थान पर श्रीलंका है और सबसे हैरानी की बात यह है कि श्रीलंका ने पाकिस्तान को बूरी तरह से हरा दिया।
मैच के दौरान जब कैमरामैन ने कैमरा एक फैन के तरफ घूमाया तो उसके बाद विराट कोहली के नाम का साइनबोर्ड था। उस साइनबोर्ड पर प्रशंसक ने लिखा था, विराट कोहली हम आपको पाकिस्तान में खेलते देखना चाहते हैं। हम आपसे प्यार करते हैं और मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।
यूजर्स ने की जमकर सराहना
1.
2.
3.
4.
इसके बाद तो मिनटों में विराट कोहली का यह पाकिस्तानी फैन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दर्शकाें ने इस पाकिस्तानी फैन की जमकर तारीफ की है। वहीं कुछ लोगों ने भरोसा देते हुए कहा कि विराट कोहली को आप जल्द ही पाकिस्तान में खेलते हुए देखेंगे वहीं कुछ लोगों ने पाकिस्तान को नसीहत दी कि हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं लेकिन जब तक आप आतंकवाद नहीं रोकेंगे तब तक ऐसा नहीं होगा। जबकि आतंकवाद पर एक फैन नेे करारा प्रहार करते हुए कहा कि आप लोग भारतीय टीम को वहीं मार डालोगे।
Advertisement