Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कोहली ने चौथे वनडे में बनाया शानदार रिकॉर्ड, लारा को छोड़ा पीछे

NULL

08:37 PM Feb 11, 2018 IST | Desk Team

NULL

जोहान्सबर्ग: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए हैं। जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए चौथे वनडे मैच में विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की धरती पर उन्हीं के खिलाफ बतौर कप्तान विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे आगे निकल गए हैं।

लारा ने साल 2003-04 में साउथ अफ्रीका दौरे पर कुल 627 रन बनाए थे। लेकिन अब कोहली ने लारा को पीछे छोड़ दिया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने वनडे और टेस्ट सीरीज में खेले गए अब तक के मुकाबले में 679 रन बनाकर सबसे आगे निकल गए हैं।

अफ्रीकी दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज में खेले गए अब तक के मैचों में विराट ने 679 रन बना लिए हैं। विराट और लारा के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉली हैमंड ने साल 1938-39 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 609 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने साल 2005-06 में बतौर कप्तान दक्षिण अफ्रीका में 587 रन बनाए थे। विराट कोहली इस मामले में अब सभी दिग्गज कप्तानों से आगे निकल आए हैं।

पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप होने के बाद विराट कोहली ने कमाल की वापसी की और दूसरे टेस्ट मैच में ही शानदार शतक जड़ दिया। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे में भी विराट ने अपने प्रदर्शन को यूं ही बरकरार रखा। पहले वनडे में विराट ने 112 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। दूसरे वनडे में भारतीय टीम छोटे से टारगेट का पीछा कर रही थी, इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 46 रनों की पारी खेली।

वहीं तीसरे वनडे में नाबाद 160 रन बनाकर विराट ने एक बार फिर साबित किया कि वह टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी है। इसके अलावा चौथे वनडे में भी विराट ने 75 रन बनाए, हालांकि टीम के बाकी खिलाड़ी भारतीय टीम के इस विराट शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे। चौथे वनडे में विराट और धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में कामयाब नहीं रहा। अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Next Article