Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट कोहली की मेलबर्न एयरपोर्ट पर पत्रकार से झड़प, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली और पत्रकार के बीच तीखी बहस

10:10 AM Dec 19, 2024 IST | Darshna Khudania

मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली और पत्रकार के बीच तीखी बहस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक रोमांचक मोड़ ले चुकी है। दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ था। सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। बॉक्सिंग-डे पर होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम आज मेलबर्न पहुंच गई है। लेकिन मेलबर्न में उतरते ही विराट कोहली की एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।

इस टेस्ट सीरीज में भले ही विराट कोहली के बल्ले से एक शतक आया लेकिन इसके बावजूद विराट का बल्ला अभी तक सीरीज में शांत रहा है। इस बीच विराट के मेलबर्न एयरपोर्ट पर उतरते ही चैनल-7 के पत्रकार से तीखी बहस देखने को मिली। जहां बताया जा रहा है कि विराट कोहली उस पत्रकार के द्वारा फोटो लेने से काफी नाराज थे और इसी वजह से ये जबरदस्त बहस हुई।

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को ब्रिस्बेन से मेलबर्न पहुंचे। विराट कोहली के साथ इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद था। मेलबर्न एयरपोर्ट पर चैनल-7 के कैमरा पर्सन ने कोहली की फोटो लेने की कोशिश की। इस पर विराट कोहली काफी खफा हो गए और पत्रकार पर गुस्सा हो गए। इस दौरान पत्रकार फोटो लेना चाह रहा था, तो वहीं विराट अपने परिवार के साथ फोटो लेने से मना करने लगे।

Advertisement

इस पर टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी की उस पत्रकार से तीखी बहस हो गई। पत्रकार ने कोहली को जवाब देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है। माहौल काफी गर्मा गया और फिर विराट कोहली ने पीछे मुड़कर चैनल-7 के उस पत्रकार को फिर से कुछ बातें कही। ये पूरा नजारा कैमरे में कैप्चर हो गया है और देखते ही देखते अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

Advertisement
Next Article