विराट कोहली की मेलबर्न एयरपोर्ट पर पत्रकार से झड़प, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली और पत्रकार के बीच तीखी बहस
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक रोमांचक मोड़ ले चुकी है। दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज इस समय 1-1 से बराबर है। ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ था। सीरीज का चौथा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। बॉक्सिंग-डे पर होने वाले इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम आज मेलबर्न पहुंच गई है। लेकिन मेलबर्न में उतरते ही विराट कोहली की एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
इस टेस्ट सीरीज में भले ही विराट कोहली के बल्ले से एक शतक आया लेकिन इसके बावजूद विराट का बल्ला अभी तक सीरीज में शांत रहा है। इस बीच विराट के मेलबर्न एयरपोर्ट पर उतरते ही चैनल-7 के पत्रकार से तीखी बहस देखने को मिली। जहां बताया जा रहा है कि विराट कोहली उस पत्रकार के द्वारा फोटो लेने से काफी नाराज थे और इसी वजह से ये जबरदस्त बहस हुई।
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली गुरुवार को ब्रिस्बेन से मेलबर्न पहुंचे। विराट कोहली के साथ इस दौरान उनका परिवार भी मौजूद था। मेलबर्न एयरपोर्ट पर चैनल-7 के कैमरा पर्सन ने कोहली की फोटो लेने की कोशिश की। इस पर विराट कोहली काफी खफा हो गए और पत्रकार पर गुस्सा हो गए। इस दौरान पत्रकार फोटो लेना चाह रहा था, तो वहीं विराट अपने परिवार के साथ फोटो लेने से मना करने लगे।
इस पर टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी की उस पत्रकार से तीखी बहस हो गई। पत्रकार ने कोहली को जवाब देते हुए कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है। माहौल काफी गर्मा गया और फिर विराट कोहली ने पीछे मुड़कर चैनल-7 के उस पत्रकार को फिर से कुछ बातें कही। ये पूरा नजारा कैमरे में कैप्चर हो गया है और देखते ही देखते अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।