बीच मैदान कोहली ने उड़ाया जायसवाल का मजाक, जमकर लगाए ठहाके
Virat Kohli fun with Yashasvi Jaiswal: भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से पटखनी देकर सीरीज में 1 - 0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले से ठीक पहले विराट कोहली ने मैदान पर यशस्वी जायसवाल के मजे लिए और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मैच शुरू होने से पहले कोहली बाउंड्री लाइन पर खड़े थे और मज़ाक-मस्ती के मूड में नजर आए। उन्होंने जायसवाल की नई हेयरस्टाइल पर चुटकी ली, जिसके बाद रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और कुलदीप यादव भी ज़ोर-ज़ोर से हंसते दिखाई दिए। इस मजेदार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli fun with Yashasvi Jaiswal: जायसवाल की हेयरस्टाइल का उड़ा मजाक

यशस्वी जायसवाल की नई हेयरस्टाइल सलमान खान की फिल्म ‘तेरे नाम’ के राधे वाले लुक जैसी लग रही थी। कोहली ने इसे देखकर मजेदार अंदाज़ में सलमान के उसी स्टाइल का डांस मूव कॉपी किया और यशस्वी को चिढ़ाया। दोनों के बीच हुई यह हल्की-फुल्की मस्ती मैदान में मौजूद खिलाड़ियों के लिए भी मनोरंजन का विषय बन गई। फैंस को यह वीडियो इतना पसंद आया कि कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर यह हर जगह छा गया। आप भी यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।
Kohli trolling Jaiswal's hairstyle with Salman's dance in Tere naam 🤣 pic.twitter.com/V9jF1PccKK
— Gangadhar (@90_andypycroft) November 30, 2025
भारत ने दर्ज की जीत

मैच की बात करें तो यशस्वी जायसवाल अपनी अच्छी शुरुआत बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। उन्हें लगभग 9 महीने बाद वनडे खेलने का मौका मिला था, लेकिन वह 16 गेंदों में सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जरूर लगाया, लेकिन टीम को बड़ी पारी की उम्मीद थी, जिसे वह पूरा नहीं कर सके।

दूसरी ओर, विराट कोहली ने बैटिंग में कमाल कर दिया। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर का 83वां शतक जमाया और 120 गेंदों में 135 रन की शानदार पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की मदद से टीम इंडिया ने मुकाबला जीत लिया।
Also Read: KKR नहीं तो कोई नहीं,Andre Russell ने IPL को कहा अलविदा

Join Channel