Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अरुण जेटली स्टेडियम में अपने नाम का स्टैंड देखकर भावुक हुए विराट कोहली, कहा- कभी नहीं सोचा था...

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है। गुरुवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में विराट कोहली

06:32 AM Sep 13, 2019 IST | Desk Team

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है। गुरुवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है। गुरुवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में विराट कोहली के नए पवेलियन स्टैंड का आवरण किया गया है। इस खास मौगे पर पूरी भारतीय क्रिकेट टीम मौजूद थी। 
Advertisement


इसके साथ ही फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम डीडीसीए ने अरुण जेटली स्टेडियम रख दिया है। इस खास मौके पर गृह मंत्री अमित शाह मौजूद थे और उन्होंने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का डिजिटल उद्घाटन भी किया। इस दौरान दिवंगत अरुण जेटली का पूरा परिवार वहां पर था। 


इतना सम्मान मिलेगा कभी सोचा नहीं था


जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम के भारोत्तोलन हॉल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में विराट कोहली ने अपने पवेलियन स्टैंड पर बात करते हुए कहा, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतने बड़े पैमाने पर सम्मान मिलेगा। समझ में नहीं आता कि क्या कहूं क्योंकि मेरा परिवार, पत्नी , भाई सभी यहां पर मौजूद हैं। 

गैलरी फांद दी थी श्रीनाथ के ऑटोग्राफ के लिए 

विराट कोहली ने आगे कहा, साल 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के दौरान मेरे बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने मुझे दो टिकट दिए। मुझे याद है कि जवागल श्रीनाथ के ऑटोग्राफ के लिए मैंने गैलरी फांद दी थी। मैं अपने भाई को बता रहा था कि हम कहां से कहां आ गए। आज इसी स्टेडियम में मेरे नाम से पवेलियन होना सपने जैसा है। यह बड़ा सम्मान है। 
अरुण जेटली को भी याद किया
इस खास अवसर पर विराट कोहली के अंडर 19 टीम से भारतीय टीम के कप्तानी तक उनके क्रिकेट सफर पर एक एनिमेशन फिल्म भी दिखाई गई थी। इस खास मौके पर पूरी भारतीय क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ भी मौजूद थे। 
इस दौरान विराट कोहली ने दिवगंत अरुण जेटली के साथ में संबंधों पर भी बात करते हुए कहा, मैंने अरुण जी के परिवार से कहा कि दुनिया उन्हें अलग तरीके से जानती हो लेकिन मैं उन्हें एक अच्छे इंसान के रुप में ही जानता हूं,मेरे पिता के निधन पर वह मेरे घर आए और मुझे ढाढांस बंधाया। 

इसके बाद विराट कोहली ने दिल्ली जिला क्रिकेट संघ और बीसीसीआई को इस सम्मान के लिए ट्वीट के जरिए धन्यवाद किया। विराट कोहली ने ट्वीट में लिखा,दिल्ली क्रिकेट और बीसीसीआई का इस सम्मान के लिए शुक्रिया। पवेलियन मुझे जीवन व क्रिकेट में मेरी यात्रा की याद दिलाएगी लेकिन मेरा मानना है कि सबसे जरूरी बात यह है कि इससे हमारे देश के युवा क्रिकेटरों की आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। 
इस खास अवसर पर भारतीय टीम को खेलमंत्री किरन रिजीजू ने सम्मानित किया। बता दें कि इस कार्यक्रम में पूर्व खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव भी पहुंचे थे। 
Advertisement
Next Article