Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट कोहली ने बचपन में ही तय कर लिया था कि बनेंगे अगले सचिन तेंदुलकर, स्कूल टीचर का खुलासा

विराट कोहली का सपना था सचिन जैसा बनना: स्कूल टीचर

11:14 AM May 06, 2025 IST | Juhi Singh

विराट कोहली का सपना था सचिन जैसा बनना: स्कूल टीचर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम हैं। आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे कोहली इस समय टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 505 रन बनाए हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं। विराट कोहली की कामयाबी के पीछे उनका बचपन से किया गया संकल्प और मेहनत छुपी है। हाल ही में उनके स्कूल की टीचर विभा सचदेव ने खुलासा किया कि कोहली ने बहुत कम उम्र में ही कह दिया था कि वह भारतीय टीम के अगले सचिन तेंदुलकर बनेंगे।

Advertisement

टीचर के मुताबिक, कोहली स्कूल के दिनों में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों और अन्य गतिविधियों में भी बेहद सक्रिय थे। वह हमेशा आत्मविश्वास से कहते थे कि वह एक दिन भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे और सचिन तेंदुलकर की तरह देश के लिए खेलेंगे। टीचर ने बताया कि उनकी आंखों में उस समय भी एक अलग जुनून नजर आता था।

सचदेव ने यह भी बताया कि कोहली पढ़ाई में औसत से ऊपर स्कोर करते थे और एक बार उन्होंने सिर्फ इसलिए कम अंक पाए क्योंकि उनका ध्यान क्रिकेट की प्रैक्टिस में ज्यादा था। स्कूल के सभी शिक्षक उनके जुनून को समझते थे और उन्हें हमेशा समर्थन दिया .

Advertisement
Next Article