इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली के पास तीन रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कोहली का रिहर्सल, बना सकते हैं बड़े रिकॉर्ड
विराट कोहली 6 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में छह महीने बाद वाइट बॉल क्रिकेट में वापसी कर रहे है। इसी महीने ICC चैंपियंस ट्रॉफी भी शुरू होने वाली है इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भारत के लिए रिहर्सल का काम करेगी। इस सीरीज में कोहली के पास कुछ बड़े बल्लेबाज़ी रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है। आइयें नज़र डालते है उन तीन रिकार्ड्स पर जिन्हें कोहली आगामी सीरीज में तोड़ सकते है।
घरेलु वनडे में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर
विराट कोहली वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है। विराट के नाम वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है। कोहली ने घरेलु वनडे मैचों में अब तक कुल 33 अर्धशतक लगाए है और 57 बार 50 या उससे ज्यादा रन। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो और 50+ स्कोर बना देते है तो वो घरेलु मैचों में सबसे ज़्यादा अर्धशतक या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के 58 रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
सबसे तेज 14,000 वनडे रन
विराट कोहली अब तक वनडे में कुल 13, 906 रन बना चुके है। उन्हें 14,000 रन पुरे करने के लिए सिर्फ 94 रन चाहिए। वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ही ये आकड़ा पार पाए है। दोनों ने क्रमश: 350 और 378 पारियों में 14,000 रन पुरे किए थे। कोहली अब तक कुल 283 वनडे इनिंग खेल चुके है और उनके पास सबसे तेज़ 14,000 वनडे रन बनाने का मौका है।
बन सकते है दूसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली के पास वनडे क्रिकेट में कुमार संगाकारा को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का भी मौका है। ऐसा करने के लिए उन्हें 329 रन चाहिए। संगाकारा ने 14,234 रन बनाने के बाद संन्यास लिया था।