टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोहली की टीम के इस खिलाड़ी ने शराब और मोटरसाइकिल की चोरी, अब हुई ऐसी हालत

अब क्रिकेटर्स को अपने खेल से उतनी रकम मिल जाती है कि वह संन्यास लेने के बाद भी एक सम्मानित जिंदगी आराम से जी पाएं। हालांकि इंटरनेशनल स्तर पर उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्‍व

07:56 AM Feb 21, 2020 IST | Desk Team

अब क्रिकेटर्स को अपने खेल से उतनी रकम मिल जाती है कि वह संन्यास लेने के बाद भी एक सम्मानित जिंदगी आराम से जी पाएं। हालांकि इंटरनेशनल स्तर पर उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्‍व

अब क्रिकेटर्स को अपने खेल से उतनी रकम मिल जाती है कि वह संन्यास लेने के बाद भी एक सम्मानित जिंदगी आराम से जी पाएं। हालांकि इंटरनेशनल स्तर पर उन्हें अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करने को मिलता है साथ ही आईपीएल जैसी बड़ी लीग खेलते हुए एक क्रिकेटर को अब मोटी रकम मिलती है लेकिन अगर किसी खिलाड़ी के ऊपर चोरी जैसी हरकत का आरोप शराब चोरी करने पर लगे तो अब यह सोचने वाली बात है कि इंटरनेशनल स्तर पर खेलने के बाद एक खिलाड़ी ऐसा काम कैसे कर सकता है। 
Advertisement
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोररॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी के ऊपर लगा है। बता दें कि रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर आईपीएल में विराट कोहली के नेतृत्व में खेलती है और इसी टीम के ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर ल्यूक पॉमर्सबैक पर यह आरोप लगा है। इस आरोप के चलते उन्हें एक कार में छिपकर जीना पड़ रहा है। 
ल्‍यूक टी20 क्रिकेट में एक बड़ा नाम है और आईपीएल भी वह खेल चुके हैं। इतना ही नहीं वह उस टीम का भी हिस्सा रहे जिसने बिश बैग लीग का खिताब जीता था। लेकिन 35 साल के ल्यूक अपने जीवन के एक खराब दौर से इस समय गुजर रहे हैं। मोटरसाइकिल और 10 पैक शराब चुरानो का आरोप उन पर लगा हुआ है। 
इस आरोप के चलते वह अपनी कार में जीने को मजबूर हो गए हैं। बीते बुधवार को कोर्ट में ल्यूक को अलग-अलग मामलों में पेश होना था लेकिन वह कोर्ट में साढ़े दज बजे तक भी नहीं आया जिसके बाद कोर्ट ने गिरफ्ताररी वारंट उनके खिलाफ निकाल दिया। 
विवादों में पहले भी आ चुका है नाम
विवादों में पहली बार इस खिलाड़ी का नाम नहीं आया है। ल्यूक को आईपीएल में लगभग 2 करोड़ रूपए में खरीदा गया था और 2008 से 2013 तक चार सीजन उन्होंने खेले हैं। उस दौरान 17 मैचों में 122 स्ट्राइक रेट से ल्यूक ने 302 रन बनाए हैं। ल्‍यूक के आईपीएल कैरियर पर खतरा साल 2012 में मंडराने शुरु हो गया था। उस साल दिल्ली पुलिस ने दिल्ली डेयरडविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में मैच के बाद गिरफ्तार कर लिया था। 
अमेरिकी महिला और अपनी मंगेतर पर हमला करने का आरोप मैच के बाद ल्यूक पर लगा था। उसके बाद वह दिल्‍ली कोर्ट में पेश हुए और अंतरिम जमानत पर ल्यूूक को छोड़ दिया गया। हालांकि बाकी बचे हुए पूरे टूर्नामेंट से ल्यूक को बाहर निकाल दिया।
चोरी की थी नए साल पर
शराब और ड्रग्स की भेंट ल्यूक का कैरियर चढ़ चुका है। इस वजह से अपनी कार में ही उन्हें रहना पड़ रहा है। एक शॉपिंग सेंटर के बाहर से नए साल पर बाइक चुराने का आरोप भी उस पर लगा है। उसके बाद शराब की दुकान से शराब भी इस क्रिकेटर ने कुछ हफ्ते बाद चुराई। 
Advertisement
Next Article