For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने रनों के मामले में श्रीलंका के खिलाड़ी महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे

विराट ने इस मैच में श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ महिला जयवर्धने का टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। महेला जयवर्धने ने साल 2014 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

04:20 PM Nov 03, 2022 IST | Desk Team

विराट ने इस मैच में श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ महिला जयवर्धने का टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। महेला जयवर्धने ने साल 2014 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

टी20 वर्ल्ड कप में  विराट कोहली ने रनों के मामले में श्रीलंका के खिलाड़ी महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे
टी 20 वर्ल्ड कप में बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बिच मुकाबला खेला गया जहाँ भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए बांग्लादेश को 5 रन से हराया। एक बार फिर भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का बल्ला चला और उन्होंने इस वर्ल्ड कप का तीसरा अर्धशतक लगाया। विराट के इस अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 184 रन बनाए। जिसके बाद बांग्लादेश की टीम निर्धारित 16 ओवर में 145/6 का ही स्कोर बना पाई और मैच हार गई। बता दें कि मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश ने दखल दिया था, इसी वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत लक्ष्य 151 कर दिया गया था। विराट कोहली को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Advertisement
 विराट ने इस मैच में श्रीलंका के महान बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने का टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। महेला जयवर्धने ने साल 2014 में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उनके नाम 2007 से 2014 के बीच खेले गए वर्ल्ड कप के 31 मैचों में  1016 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका 39.07 का औसत रहा है और उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्धशतक देखने को मिले। वहीं विराट ने 2012 से अभी तक खेले पांच टी20 वर्ल्ड कप में 25 मैचों की 23 पारियों में 1065 रन बना लिए है। ये रन विराट ने 88.75 के औसत से बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 132.46 का रहा।
Advertisement
वहीँ विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सबको दिखा दिया है की उन्हें रन मशीन क्यों कहा जाता है। विराट ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अभ तक खेले चार मैचों में तीन में अर्धशतक लगाए है। पाकिस्तान के खिलाफ चेस करते हुए 82 रन की नाबाद पारी खेल भारत को जीत दिलाई। उसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ भी 62 रन और उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी नाबाद 64 रन बनाए। विराट कोहली पाकिस्तान मैच और बांग्लादेश मैच प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने। विराट इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी है, उनके नाम चार मैचों में 220 रन है। इसी के साथ विराट इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×