आईसीसी वर्ल्डकप टीम में विराट नहीं
इंग्लैंड और वेल्स में रविवार को संपन्न हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के 12वें एडिशन के बाद आईसीसी ने अपनी वर्ल्ड कप टीम घोषित की है।
08:03 AM Jul 16, 2019 IST | Desk Team
नई दिल्ली : इंग्लैंड और वेल्स में रविवार को संपन्न हुए आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप के 12वें एडिशन के बाद आईसीसी ने अपनी वर्ल्ड कप टीम घोषित की है। इस टीम में भारत के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इस टीम में जगह नहीं मिली है। भारत की ओर से इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहे रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है।
Advertisement
आईसीसी ने अपनी वर्ल्ड कप टीम का कप्तान न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को चुना है। इस टीम में सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी इंग्लैंड से, 2 भारत, 2 ऑस्ट्रेलिया, 1 बांग्लादेश से जबकि कप्तान विलियमसन समेत 3 खिलाड़ी न्यूजीलैंड से हैं। हालांकि ट्रेंट बोल्ट को 12वें खिलाड़ी के तौर पर इस टीम में जगह मिली है। आईसीसी ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में उन खिलाड़ियों को चुना है, जिन्होंने 7 सप्ताह तक चले इस टूर्नमेंट में अपने खेल से सभी को लगातार प्रभावित किया।
भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टूर्नमेंट में 5 शतक समेत सर्वाधिक 648 रन बनाए। उनके बाद दूसरे ओपनर के तौर पर इंग्लैंड के जेसन रॉय को चुना गया। रॉय ने टूर्नमेंट में 115. 36 के स्ट्राइक रेट से 443 रन अपने नाम किए। वह वर्ल्ड कप के कुछ मैचों में चोट के कारण खेल भी नहीं पाए थे। नंबर 3 के लिए कीवी कप्तान केन विलियमसन को जगह मिली है। उन्हें कप्तान के रूप में चुना गया है। विलियमसन ने इस टूर्नमेंट में 578 रन अपने नाम किए। इस टूर्नमेंट में 82.57 के औसत से खेलने वाले विलियमसन ने वर्ल्ड कप एक एडिशन में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की है।
Advertisement