विराट कोहली की तस्वीर में नहीं नज़र आए रोहित शर्मा, फैंस ने पूछा- कहां हैं 'हिटमैन'
भारत और वेस्टइंडीज के बीच में शनिवार 3 अगस्त को तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरु होनी है। इस सीरीज के शुरु होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली
09:26 AM Aug 02, 2019 IST | Desk Team
भारत और वेस्टइंडीज के बीच में शनिवार 3 अगस्त को तीन टी20 मैचों की सीरीज शुरु होनी है। इस सीरीज के शुरु होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकांउट पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं।
Advertisement
इस तस्वीर को साझा करते हुए विराट ने कैप्शन में लिखा है, स्क्वाड। विराट के साथ इस तस्वीर में रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, खलील अहमद, श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और केएल राहुल नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस तस्वीर से टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर नदारद हैं।
भारतीय क्रिकेट फैन्स इस तस्वीर में रोहित शर्मा को ना देखकर एक फिर से निराश हो गए हैं। इस तस्वीर में रोहित शर्मा का ना दिखाई देना फैन्स को समझ नहीं आ रहा है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच में पिछले कई दिनों से मतभेद की खबरें सुर्खियां बनी हुई हैं।
भारत के विश्व कप के बाहर होने के बाद से ही दोनों बल्लेबाजों के बीच में मतभेद की खबरें सामने आईं थीं। इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को रोहित शर्मा फॉलो नहीं करते हैं और हालिया अनुष्का शर्मा को भी रोहित ने इंस्टा से अनफॉलो कर दिया।
फैंस ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित के बारे में पूछा
भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों की तस्वीर पर क्रिकेट फैन्स ने प्रतिक्रिया देते हुए पूछा कि अगर आपकी टीम और ड्रेसिंग रूम में सब सही है तो रोहित इस तस्वीर से कहां गायब हैं? लोगों ने कहा भारतीय टीम रोहित के बिना अधूरी है।
1.
2.
3.
4.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले मीडिया से रूबरू हुए थे जहां उनसे रोहित और उनके मतभेद पर कई सवाल किए गए थे। जिनको विराट ने खारिज कर दिया था।
इस दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि टीम से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं होता है। टीम गेम क्रिकेट में बहुत जरूरी होता है।
इसके बाद भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर बीते गुरुवार एक तस्वीर साझा की जिसके साथ कैप्शन में लिखा, मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए नहीं, अपने देश के लिए खेलता हूं।
Advertisement