Ind vs SA: विराट कोहली ने रबाडा के 'नासमझ' वाले बयान पर कहा- उससे मिलकर बात करूंगा
आज साउथ अफ्रीका और भारत के बीच आईसीसी विश्व कप 2019 का आंठवां मैच साउथम्पटन में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका केतेज गेंदबाज कागिसो रबाडा
07:56 AM Jun 05, 2019 IST | Desk Team
आज साउथ अफ्रीका और भारत के बीच आईसीसी विश्व कप 2019 का आंठवां मैच साउथम्पटन में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका केतेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कुछ दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को नासमझ कहा था। रबाडा के इस बयान के बाद विराट कोहली ने समझदारी दिखाते हुए इसपर कोई टिप्पणी नहीं की और ना ही जवाब दिया।
Advertisement
रबाडा ने कोहली को नासमझ बोला था
कागिसो रबाडा ने हाल ही में इंटरव्यू दिया था और उसमें आईपीएल मैच के दौरान एक घटना के बारे में बताते हुए कहा कि वह मुझे नासमझ लगते हैं। रबाडा ने कहा था, मैं उस समय गेम की रणनीति के बारे में सोच रहा था, लेकिन विराट ने मेरी गेंद पर चौका लगाया और फिर कुछ बोला। इसके बाद जब मैंने उन्हें जबाव दिया तो वो गुस्सा हो गए जो मेरी समझ में नहीं आया। विराट ऐसा बर्ताव शायद इसलिए करते हों क्योंकि उन्हें इससे मैदान पर मदद मिलती है। लेकिन मेरे हिसाब से यह बर्ताव अपरिपक्व है। विराट क्रिकेट जगत के शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन वो अपने खिलाफ कुछ सुन नहीं सकते हैं।
रबाडा को विराट कोहली ने दिया ये जवाब
विराट कोहली ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि वह रबाडा के इस बयान के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। उसके बाद विराट कोहली से जब दोबार यही सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, मैंने रबाडा के खिलाफ कई बार खेल चुका हूं और अगर किसी चीज पर चर्चा करनी है तो हम आपस में बातचीत कर सकते हैं। मैं इसका जवाब किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं देना चाहूंगा।
इतना ही नहीं विराट कोहली ने रबाडा की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, देखिए अगर एंगिडी या डेल स्टेन खेलें या नहीं खेलें, रबाडा हमेशा एक विश्व क्लास गेंदबाज रहेंगे और किसी भी टीम के लिए घातक साबित होंगे। रबाडा के पास एक जुनून है और कौशल भी है। रबाडा का दिन होता है तो वह किसी भी टीम की शानदार बैटिंग लाइन अप को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं।
विराट कोहली ने रबाडा पर बात करते हुए आगे कहा, रबाडा जैसे खतरनाक और शानदार गेंदबाज की इज्जत आपको करनी चाहिए और साथ में अपने खेल पर भी भरोसा करना चाहिए। रबाडा को किसी भी गेंदबाज का साथ मिले या ना मिले वह अगले ही बहुत खतरनाक गेंदबाज साबित होते हैं।
Advertisement