Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Virat Kohli और Rohit Sharma की वापसी से गूंजेगा Team India का डंका? ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टिकी निगाहें

09:10 AM Oct 04, 2025 IST | Juhi Singh
Rohit, Virat

Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच में भले ही मैदान पर रोमांचक जंग छिड़ी हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें अब एक और बड़े फैसले पर टिकी हुई हैं. शनिवार, 4 अक्टूबर को BCCI की सीनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा. इस दौरे में भारत को वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है, लेकिन सबसे बड़ी चर्चा दो दिग्गजों की वापसी को लेकर है—विराट कोहली और रोहित शर्मा

Advertisement
Rohit, Virat

सात महीने बाद नीली जर्सी में दिखेंगे दिग्गज

करीब 7 महीने बाद भारतीय फैंस को विराट और रोहित एक बार फिर से टीम इंडिया की नीली जर्सी में नजर आने वाले हैं. दोनों खिलाड़ियों ने पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया था. उस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था. फाइनल में रोहित ने शानदार 76 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी, जबकि विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रन बनाकर "प्लेयर ऑफ द मैच" का खिताब जीता था. इसके बाद दोनों खिलाड़ी केवल IPL 2025 में ही नजर आए. इस दौरान दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी किया, जिससे यह साफ हो गया कि उनका फोकस अब सिर्फ सीमित ओवर क्रिकेट पर है.

Rohit, Virat

Virat Kohli Rohit Sharma: क्या होगी आखिरी सीरीज?

हालांकि टीम में वापसी की खबर फैंस के लिए खुशी लेकर आई है, लेकिन इसके साथ ही कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह दोनों दिग्गजों की आखिरी सीरीज होगी? क्या चयन समिति उन्हें विदाई देने के इरादे से शामिल कर रही है या फिर प्रदर्शन के दम पर वे आगे भी खेलते रहेंगे?

अगर दोनों खिलाड़ी इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो क्या इन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी चुना जाएगा? यही नहीं, यह भी चर्चा है कि क्या इस दौरे के साथ ही भारतीय वनडे टीम की कप्तानी में बदलाव देखने को मिलेगा. अगर बदलाव होता है तो यह रोहित शर्मा की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या वनडे टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी जाएगी, जिन्होंने हाल के महीनों में बेहतरीन प्रदर्शन से खुद को साबित किया है, या फिर जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को मिलेगी, जिनके पास अनुभव और कप्तानी की समझ दोनों हैं.

Also Read: Ahmedabad में चमका KL Rahul का बल्ला, 9 साल बाद भारतीय सरज़मीं पर जड़ा शतक

Advertisement
Next Article