Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जीत के बाद बोले विराट, गेंदबाजों ने किया शानदार काम

NULL

01:48 PM Oct 30, 2017 IST | Desk Team

NULL

तीसरे और निर्णायक वनडे में न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हराकर सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसका श्रेय अपनी टीम के गेंदबाजों को दिया है। भारत ने रविवार को रोहित शर्मा (147) और कप्तान विराट कोहली (113) के विस्फोटक शतकों और दोनों के बीच हुई दूसरे विकेट के लिये 230 रनों की विशाल भागीदारी के बाद यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह के निर्णायक मौकों पर सटीक प्रहारों से तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को छह रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। विराट ने इस रोमांचक जीत के बाद कहा, ‘न्यूजीलैंड को श्रेय देना चाहूंगा, जिन्होंने तीनों मैचों में हमें कड़ी चुनौती दी।

उन्होंने शानदार खेल दिखाया और इसी वजह से हम अपना सर्वश्रेष्ठ दे सके। अच्छा खेलने के लिए कीवी टीम को बधाई। मैंने गेंदबाजों को उनके हिसाब से खेलने का फैसला किया था, इसलिए मैं शांत था। यहां पर गेंदबाजों के लिए मुश्किलें थी क्योंकि गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी। स्टेडियम में ओस थी। लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।’ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 337 रन बनाये और रोमांचक उतार चढ़ाव से गुजरते हुए मेहमान टीम को सात विकेट पर 331 रन पर रोककर लगातार सातवीं द्विपक्षीय सीरीज अपने नाम कर ली। विराट ने कहा, ‘ हमने आखिरी 15 ओवर में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। पिच धीमी हो चली थी, जिसकी वजह से हमने संभवत: 25 रन कम बनाए। इस पिच पर अपने शॉर्ट्स खेलना मुश्किल हो रहा था। मगर खुशी है कि गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया और हम जीत हासिल कर सके।

यह हमारे लिए नॉकआउट मैच था और खिलाड़यों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।’ इस मैच में विराट एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज नौ हजार रन बनाये और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज ए बी डीविलियर्स का रिकार्ड तोड़ दिया है। कप्तान ने कहा, ‘मेरा लक्ष्य टीम के लिए मैच और सीरीज जीतना था। अगर निजी तौर मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूं तो यह टीम के लिए बोनस के समान था। रिकॉर्ड्स को नजरंदाज करना मुश्किल है क्योंकि हम अधिकांश ये सुनते रहते हैं, लेकिन किसी भी परिस्थिति में हमारा प्रमुख लक्ष्य मैच जीतने का होता है।’ विराट अपने 202वें वनडे और 194 पारियों में 9000 रन पूरे करने की उपलब्धि पर पहुंचे हैं जबकि डीविलियर्स ने 9000 रन पूरे करने के लिये 214 मैच और 205 पारियां ली थीं। विराट के अब 202 मैचों में 9030 रन हो गये हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article