Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट कोहली ने मैदान पर जब दर्शकों से कहा-शमी का हौसला बढ़ाओ, फिर गेंदबाज ने झटकाए विकेट, देखें वीडियो

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मैच बीते गुरुवार को होलकर स्टेडियम में शुरु हो चुका है। पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी

08:03 AM Nov 15, 2019 IST | Desk Team

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मैच बीते गुरुवार को होलकर स्टेडियम में शुरु हो चुका है। पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी

भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मैच बीते गुरुवार को होलकर स्टेडियम में शुरु हो चुका है। पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम को 150 रन पर ही ढेर कर दिया। बता दें कि क्रिकेट में इस समय भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव की तिकड़ी गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। 
Advertisement
बांग्लोदश के खिलाफ होलकर टेस्ट में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम की हैं। जबकि उमेश यादव,रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा के खाते में 2-2 विकेट गई। बीते गुरुवार को मौजूदा टेस्ट मैच में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने अपने 250 विकेट टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए हैं। 
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश की पहली पारी में कुछ ऐसा किया जिसके बाद दर्शक एक बार फिर उनके मुरीद हो गए। दरअसल बांग्लादेश की पहली पारी में मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे तभी स्टेडियम में बैठे दर्शकों से कोहली ने शमी की हौसला-अफजाई करने को कहा। इस वीडियो को बीसीसीआई ने ट्विटर पर पोस्ट किया। 

टेस्ट के पहले दिन जब मोहम्मद शमी आक्रमक गेंदबाजी कर रहे थे तभी दर्शकों की ओर विराट कोहली ने इशारा किया और कहा कि वह शमी का हौसला बढ़ाएं। फिर क्या था दर्शकों ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और शमी का हौसला बढ़ाना शुरु कर दिया। उसके बाद तो मोहम्मद शमी ने भी दर्शकों और कप्तान को रहीम का विकेट लेकर उन्हें खुशी मनाने का मौका दे दिया। रहीम ने पहली पारी में 43 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से रहीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 
बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम और मेंहदी हसन को मोहम्मद शमी ने अपना शिकार बनाया। शमी ने दोनों बल्लेबाजों को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। वह अपनी हैटट्रिक लेने से चूक गए। चाय से पहले ओवर में शमी ने दो विकेट लिए लेकिन वह हैट्रिक नहीं ले पाए। ईशांत शर्मा ने चाय के बाद पहले ही ओवर के पहले ही गेंद पर लिटन दास का विकेट लिया। 
मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन पर अश्विन ने कहा, उनके पास कुछ अच्छी लय है, जिससे कि आपको हर स्पैल में ऐसा लगता है कि वे कुछ कर सकते हैं। शमी, उमेश और ईशांत एक टीम के रूप में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अगर बुमराह को भी इसमें जोड़ते हैं तो यह दुनिया की सबसे घातक तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल हैं। 
Advertisement
Next Article