Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विराट कोहली ने लगाया 7वां दोहरा शतक, सचिन तेंदुलकर समेत 6 दिग्गजों के तोड़े रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने कई रिकॉडर्स अपने नाम किए हैं। इसी के साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग

10:45 AM Oct 11, 2019 IST | Desk Team

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने कई रिकॉडर्स अपने नाम किए हैं। इसी के साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में कप्तान विराट कोहली ने कई रिकॉडर्स अपने नाम किए हैं। इसी के साथ ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड भी विराट कोहली तोड़ दिए हैं। 
Advertisement
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में विराट कोहली पहले भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने पुणे टेस्ट के दूसरे दिन टेस्ट कैरियर का 7वां दोहरा शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में विराट ने 7000 रन भी बना लिए हैं। 
विराट आगे निकले सचिन-सहवाग से

टेस्ट क्रिकेट में 81वें मैच की 138वीं पारी में यह क्रीतिमान विराट कोहली ने बनाया है। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों और वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 6-6 दोहरे शतक लगाए थे। 
सबसे आगे ब्रैडमैन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए। 52 टेस्ट मैचों में ब्रैडमैन ने 12 दोहरे शतक जड़े थे। श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कुमार संगाकारा ने 11 और ब्रायन लारा ने 9 दोहरे शतक जड़े थे। इंग्लैंड के वॉली हेमंड ने टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक 85 टेस्ट मैचों में जड़े और जयवर्धने ने 7 दोहरे शतक 149 टेस्ट मैचों में लगाए। 
विराट ने पूरे किए 7000 रन

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 7000 का आंकड़ा भी पार कर लिया है। यह क्रीतिमान विराट ने 138 पारियों में पूरा किया। 7000 रन कम मैचों में पूरे करने वाले विराट कोहली तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग ने 134 पारियों आैर सचिन तेंदुलकर ने 136 पारियों में यह कारनामा पूरा किया था। 
पीछे छोड़ा ब्रैडमैन को विराट कोहली ने
टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने 150 का आंकड़ा 9वीं बार बतौर कप्तान पूरा किया। इससे पहले ब्रैडमैन के नाम बतौर कप्तान 150 का आंकड़ा 8वीं बार पूरा करने पर था। टेस्ट क्रिकेट में विराट ने कुल रन 6996 रनों को भी पीछे छोड़ दिया है। 7 बार ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ और माइकल क्लार्क ने ऐसा किया है। 
1000 टेस्ट रन सबसे तेजी से किए

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे कम पारियों में विराट कोली ने 1000 टेस्ट रन भी पूरे किए। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए। 19वीं पारी में विराट कोहली ने यह क्रीतिमान बनाया। वीरेंद्र सहवाग के इस रिकॉर्ड को कोहली ने तोड़ा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सहवाग ने 20 पारियों में 1000 रन बनाए थे। सचिन तेंदुलकर ने 29 और राहुल द्रविड़ ने 30 पारियों में यह कारनामा किया था। 
Advertisement
Next Article