Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाने वाले रन मशीन विराट कोहली आज 34 के हुए

विराट कोहली की खासियत यहीं है कि उन्होंने पूरे दुनिया के लोगों को अपना बना लिया है. भारतीय सेलिब्रिटी की बात करें तो सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा है.

01:43 PM Nov 05, 2022 IST | Desk Team

विराट कोहली की खासियत यहीं है कि उन्होंने पूरे दुनिया के लोगों को अपना बना लिया है. भारतीय सेलिब्रिटी की बात करें तो सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा है.

आज पूरे दुनिया के क्रिकेट फैंस के लिए स्पेशल दिन है क्योंकि आज उस महान खिलाड़ी का जन्मदिन है, जिसका क्रिकेट में योगदान अतुलनीय हैं, जी हां, उस महान खिलाड़ी का नाम है विराट कोहली. आज विराट 34 साल के हो गए हैं, जोकि आप और हम सब जानते है कि उनके लिए ये एक नंबर है सिर्फ. ना सिर्फ पूरे भारतवर्ष के लोग बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस हमेशा विराट कोहली के अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ लंबी उम्र की दुआ करते हैं और शायद इसलिए ही वो आज 34 के होने के बावजूद दुनिया के सबसे फिट और स्वस्थ क्रिकेटरों में से एक हैं. 
Advertisement
जहां इस उम्र तक लगभग क्रिकेटर्स संन्यास ले चुके होते है या फिर संन्यास लेने के लिए सोचना शुरू कर देते हैं, वहां विराट नए-नए रिकॉर्ड बनाने और कीर्तिमान हासिल करने में लगे हुए हैं. जितने वो फिट है, उतने ही शानदार खिलाड़ी भी हैं वो. उन्होंने भारतीय टीम को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है और डूबती नैया को पार लगाने मदद की हैं और शायद इसलिए ही उन्हें रन मशीन का भी दर्जा दिया गया है क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपने बल्ले से ढेर सारे रन बनाए हैं. 
भारतीय टीम में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्हीं का नाम आता हैं और क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे और क्रिकेट प्रेमियों को यही लगता है कि विराट ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनके साथी खिलाड़ी जो उनके साथ खेल चुके हैं या फिर खेल रहे हैं उन सब ने सोशल मीडिया के जरिए उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. 
उस लिस्ट में हरभजन सिंह, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान, उनके खास दोस्त 360 डिग्री खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं. इनके अलावा जतिन सप्रु, बीजेपी नेता नितिन गडकरी, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भी कई सारे लोग और उनके फैंस ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. 
विराट कोहली की खासियत यहीं है कि उन्होंने पूरे दुनिया के लोगों को अपना बना लिया है. भारतीय सेलिब्रिटी की बात करें तो सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स सबसे ज्यादा है. लोग उन्हें और उनके कलात्मक बल्लेबाजी को खुब पसंद करते हैं. उनका मैदान पर जोशीला अंदाज देखने लायक होता है, वो पूरे भारत और दुनिया के लिए एक इंस्पिरेशन हैं. आज उनका जन्मदिन पूरी दुनिया मना रही हैं. कई क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपने अंदाज में बर्थ-डे विश किया, कई ने विराट के नाम पर खुद से केक काटकर उन्हें बधाई दी. तो विराट कोहली को हमारे तरफ से भी जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई, वो ऐसे ही स्वस्थ और तंदुरुस्त रहे और पूरी दुनिया को अपनी बल्लेबाजी से एंटरटेन करते रहें.    
Advertisement
Next Article