Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली के कोटला मैदान में बनाएंगे विराट कोहली स्टैंड : DDCA

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने फिरोजशाह कोटला मैदान में एक स्टैंड का नाम भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखने का फैसला किया है। डीडीसीए ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली की शानदार उपलब्धियों को देखते हुए किया है।

03:26 PM Aug 18, 2019 IST | Desk Team

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने फिरोजशाह कोटला मैदान में एक स्टैंड का नाम भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखने का फैसला किया है। डीडीसीए ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली की शानदार उपलब्धियों को देखते हुए किया है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने फिरोजशाह कोटला मैदान में एक स्टैंड का नाम भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली के नाम पर रखने का फैसला किया है। डीडीसीए ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली की शानदार उपलब्धियों को देखते हुए किया है। 
Advertisement
 
कोहली से पहले दिल्ली के दो अन्य पूर्व खिलाड़ियों बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के भी कोटला में स्टैंड हैं लेकिन उन्हें यह सम्मान संन्यास लेने के बाद मिला। हालाँकि कोहली को यह सम्मान खेल के दौरान ही दिया जाएगा। कोहली सबसे युवा क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर स्टैंड का नाम रखकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। 
डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने बयान में कहा कि, ‘‘विश्व कप में विराट कोहली के शानदार योगदान ने डीडीसीए को गौरवांवित किया है। कई उपलब्धियों और कप्तानी के दौरान रिकार्ड बनाने के लिए हमें उन्हें सम्मानित करने में खुशी होगी।’’ 
बता दें कि, वीरेंद्र सहवाग और अंजुम चोपड़ा दिल्ली के दो अन्य क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर कोटला में गेट हैं। जबकि हॉल आफ फेम को पूर्व भारतीय कप्तान एमएके पटौदी का नाम दिया गया है।
डीडीसीए अध्यक्ष ने कहा कि, ‘‘यादों को सहेजने के लिए डीडीसीए एक स्टैंड का नाम कोहली के नाम पर रखना चाहता है। मुझे यकीन है कि ‘विराट कोहली स्टैंड’ दिल्ली के युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। हमें खुशी है कि सिर्फ टीम इंडिया के कप्तान ही नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज (शिखर धवन), विकेटकीपर (ऋषभ पंत) और एक मुख्य गेंदबाज (इशांत शर्मा) भी दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं।’’ 
Advertisement
Next Article