टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

7 साल बाद इतिहास दोहराएंगे विराट कोहली, चकनाचूर होगा बाबर आज़म का अनोखा रिकॉर्ड

01:20 PM Dec 05, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Virat kohli Triple Century

Virat kohli Triple Century: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए फाइनल जैसी अहमियत रखता है। सभी की निगाहें एक बार फिर किंग कोहली पर टिकी होंगी, जो दमदार फॉर्म में चल रहे हैं। लगातार दो शतक जमाकर कोहली ने दिखा दिया है कि जब वे लय में हों, तो दुनिया के किसी भी गेंदबाजको तहस-नहस कर सकते हैं। अब तीसरे वनडे में उनके पास 7 साल पुराना अद्भुत रिकॉर्ड दोहराने का बड़ा मौका है।

Advertisement

Virat kohli Triple Century: विराट के नाम शतकों की हैट्रिक

Virat kohli Triple Century

सीरीज के पहले वनडे में विराट ने 135 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। दूसरे मुकाबले में भी उन्होंने 102 रनों की शतकीय पारी खेली, हालांकि टीम को हार झेलनी पड़ी। दो लगातार शतक जड़ने के बाद अब विराट उस ऐतिहासिक मुकाम पर खड़े हैं, जहां एक और शतक उन्हें वनडे इतिहास के खास खिलाड़ियों की लिस्ट में ला खड़ा करेगा - लगातार तीन शतकों की हैट्रिक।

दूसरी बार करेंगे कारनामा

Virat kohli Triple Century

अपने करियर में कोहली ने अब तक केवल एक बार वनडे में तीन लगातार शतक लगाए हैं और ये कारनामा उन्होंने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। अगर अब वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच में शतक लगाकर यह उपलब्धि दोहराते हैं, तो वे अपने करियर में शतकों की दूसरी हैट्रिक पूरी कर लेंगे। अब तक केवल बाबर आज़म के नाम दो बार वनडे में शतकों की हैट्रिक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। पहली बार 2016 और दूसरी बार 2022 में। विराट ऐसा कर दिखाते हैं, तो वे बाबर के बाद वनडे इतिहास में यह रिकॉर्ड दो बार बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

Virat kohli Triple Century

इंटरेस्टिंग बात यह है कि 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली की शतकों की हैट्रिक में से एक शतक विशाखापत्तनम में ही आया था, जहां उन्होंने नाबाद 157 रन ठोके थे। अब 7 साल बाद वही मैदान उन्हें इतिहास को फिर से दोहराने का सुनहरा मौका दे रहा है।

Also Read: बाबर - शाहीन समेत 6 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने दिया देश को धोखा, T20 वर्ल्ड कप से पहले छोड़ी टीम

Advertisement
Next Article